सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आज उनकी फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है और इसकी कोरियोग्राफी फराह खान ने की है। बता दें कि इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए फराह ने फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से फीस नहीं ली थी।
गाना रिलीज होने के बाद मुकेश ने फराह के साथ अपनी बातचीत का एक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस मैसेज के जरिए उन्होंने बताया कि फराह ने उनकी पहली फिल्म में कोरियोग्राफ करने के पैसे नहीं लिए हैं।
मुकेश ने इस ट्वीट के जरिए बताया कि क्योंकि ये मुकेश की पहली फिल्म थी और वह उन्हें अपने भाई जैसा मानती हैं इसलिए उन्होंने इस गाने को कोरियोग्राफ करने लिए पैसे नहीं लिए।
मुकेश के ट्वीट का जवाब देते हुए फराह ने लिखा, ये कहने की जरूरत नहीं थी मुकेश..लव यू।
Yeh kehne ki koi zaroorat nahi thi.. lov u Mukesh ♥️ @CastingChhabra https://t.co/lHNeMsBzXM
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैन्स के लिए बड़ी खबर, अब यहां देखें शो 'पवित्र रिश्ता'
फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। सुशांत सिंह की ये आखिरी फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। मुकेश इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। बता दें कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार' का हिंदी रीमेक है।