नेटफ्लिक्स पर हाल ही में करण जौहर की सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' रिलीज हुई है। इस सीरीज में सोहेन खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और नीलम कोठानी सोनी नजर आ रही हैं। हालांकि इस सीरीज को देखने के बाद फैन्स कन्फ्यूज हैं कि सोहेल और सीमा साथ क्यों नहीं रह रहे हैं। दरअसल, सीजन के पहले एपिसोड में सोहेल, सीमा के घर पर एंटर करते हैं और वह कहती हैं, तो सोहेल आ गए हैं। इससे फैन्स को लग रहा है कि दोनों साथ नहीं रहते हैं।
चौथे एपिसोड में दोनों का बड़ा बेटा निर्वान यूएस से आता है। वह सीमा का नया डिजाइन किया घर देखते हैं और वह कहती हैं कि उनके साथ और समय बिताएं।
निर्वान कहते हैं कि वह उनसे मिलने आते रहेंगे, लेकिन सीमा को बुरा लगता है। इसके बाद निर्वान कहते हैं, आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे मैं बहुत दूर रहा हूं। मैं तो बस सड़क के उस पार रह रहा हूं।
इसके बाद सीमा कैमरे में कहती हैं, मैं निर्वान को ज्यादा नहीं देख पाती। वह अपने पापा के साथ रहता है और वह यहां आता है और सो जाता है। यह निर्वान की सबसे खराब बात है।
जब शाहरुख खान ने रिसेप्शन में गौरी को कहा- चलो बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो
अब ट्विटर पर यूजर्स कमें कर रहे हैं कि क्या सोहेल और सीमा अलग रहते हैं? और अगर अलग रहते हैं तो क्या सीमा को बॉलीवुड वाइफ कहना सही है?
Seema Khan talking about her marriage to Sohail Khan feels like a segue to something else 🤔
— Kitii (@yunhore) November 27, 2020
Sohail and Seema Khan dont live together?😶😶😶😶
— IkraaaShahRukh💕 (@Ikra4SRK) November 27, 2020
Isn't they show suppose to be About Bollywood wives how come seema khan and Sohail Khan not living together? Isn't that what husband and wife's supposed to do?
— S. Singh (@BronxsinghShoba) November 28, 2020
किसी ने ट्वीट किया, सीमा और सोहेल अलग क्यों रह रहे हैं?