Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़EXCLUSIVE Ramanand Sagar Ramayana Lakshmana Laxman Sunil Lahri reaction on Kangana Ranaut Sita The Incarnation after Adipurush

EXCLUSIVE: 'सीता' पर 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने किया रिएक्ट, कहा- 'कंगना रनौत ऐसा कुछ भी...'

रामायण (Ramayana) में लक्ष्मण (Lakshmana) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने हिन्दुस्तान से बात की और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'सीता' पर रिएक्ट किया।

EXCLUSIVE: 'सीता' पर 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने किया रिएक्ट, कहा- 'कंगना रनौत ऐसा कुछ भी...'
Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 21 June 2023 12:22 AM
हमें फॉलो करें

Sunil Lahri EXCLUSIVE: ओम राउत (Om Raut) निर्देशित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti sanon), सनी सिंह (Sunny Singh), देवदत्त नागे (Devdatta Nage) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर आदिपुरुष दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और अब फिल्म को बैन करने की भी बात कही जा रही है। इस बीच रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) में लक्ष्मण (Lakshmana) का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने हिन्दुस्तान से बात की और आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'सीता: द इनकारनेशन' (Sita: The Incarnation) पर भी रिएक्ट किया।

कंगना की सीता पर क्या बोले सुनील लहरी
आने वाले वक्त में नितेश तिवारी 'रामायण' लेकर आ रहे हैं, वहीं कंगना रनौत भी 'सीता' ला रही हैं। क्या धर्म पर कंटेंट बनाना ट्रेंड होता जा रहा है? इस सवाल पर सुनील लहरी कहते हैं, 'मुझे कंगना की फिल्म से पूरी उम्मीद है कि कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगी और जो भी करेंगी वो जो भी करेंगी उससे उस छवि में बढ़ोत्तरी ही होगी। बाकी दूसरे लोगों के लिए मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन अपने तजुर्बे पर ये एडवाइस दूंगा कि अपनी संस्कृति से खिलवाड़ न करें।'

आदिपुरुष का कलेक्शन
याद दिला दें कि इससे पहले हिन्दुस्तान से बात करते हुए सुनील लहरी ने आदिपुरुष की ढेर सारी खामियां गिनाई थीं। फिल्म के वीएफएक्स को उन्होंने सिर दर्द बताया था, जबकि डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई थी। बात आदिपुरुष के कलेक्शन की करें तो फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कुल कमाई 240 करोड़ रुपये और तीसरे दिन ये आंकड़ा 340 करोड़ रुपये हुआ। 

EXCLUSIVE: 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने उड़ा दीं 'आदिपुरुष' की धज्जियां, बताईं गलतियां

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें