Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Every leader should be aware of India power of unity says Saif Ali Khan

सरकार या नेता को भय होना चाहिए कि वह इस देश की एकता की ताकत हैः सैफ

अभिनेता सैफ अली खान ने लोगों से आम चुनावों में मतदान करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रत्येक नेता को देश की एकता की ताकत से अवगत होना चाहिए। खान ने एक...

एजेंसी मुंबईTue, 23 April 2019 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सरकार या नेता को भय होना चाहिए कि वह इस देश की एकता की ताकत हैः सैफ

अभिनेता सैफ अली खान ने लोगों से आम चुनावों में मतदान करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रत्येक नेता को देश की एकता की ताकत से अवगत होना चाहिए।

खान ने एक डिस्कशन में कहा कि प्रत्येक वोट मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'मतदान नहीं करना कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। आप वास्तव में परिवर्तन को प्रभावित कर सकते हैं। मेरा मानना है कि जिन चीजों से किसी भी सरकार या किसी भी नेता को भय होना चाहिए और उससे अवगत होना चाहिए वह है इस देश की एकता की ताकत।'
     
सैफ अली खान बेनेटन इंडिया के अभियान 'यूनाइटेडबाई वोट में भूमि पेडनेकर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शामिल हुए। खान ने कहा कि मतदान सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो आप देश में कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में मतदान से पहले उचित मात्रा में पढ़ने और अनुसंधान करना जरूरी है। सैफ ने कहा कि राजनीतिक दलों ने भी महसूस किया है कि उन्हें अपने घोषणापत्र लाने जरूरी है। इसलिए आपको पढ़कर चीजें पता लगानी होगी। आप जो भी पढ़ें उस पर भरोसा नहीं कर लीजिये।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें