भले ही बॉलीवुड में ईशा गुप्ता ने कुछ खास काम नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की वजह से दुनिया भर में उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। ईशा अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए अपने फैंस के साथ लाइव रहती हैं और उनसे अपने दिल की बातें शेयर करती हैं और अब लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता के चलते उनसे लंदन के एक ट्रैवल शो को होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया है। इस शो को भारत के बेहतरीन शहरों में शूट किया जाएगा। निर्माताओं को लगता है कि ईशा दिल्ली शहर में पली-बढ़ी हैं। ऐसे में शो को दिल्ली में शूट करना सही नहीं होगा। ईशा के काम से प्रभावित होकर लंदन के प्रोडक्शन हाउस ने इस ट्रैवल शो के लिए उन्हें चुना। दिसंबर के अंत में ईशा इस ट्रैवल शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। अगले साल की शुरुआत में शो को सोशल मीडिया पर ऑन एयर किया जाएगा। ईशा से जुड़े लोगों की मानें तो इस शो से जुड़कर ईशा काफी खुश और उत्साहित हैं और उन्होंने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ऐसा पहले भी हुआ है, जब भारत के शहरों को विदेशी शो में दिखाया गया लेकिन अब ईशा के इस शो से जुड़ने के बाद वह और भी अच्छे से अपने देश के बारे में दर्शकों को बता पाएंगी। पिछली बार ईशा 'कमांडो-2' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में उनके काम की कुछ खास तारीफ नहीं हुई। ईशा को अब अपने इस शो से काफी उम्मीदें हैं।
अगली स्टोरी