एल्विश यादव ने गर्लफ्रेंड दिखाने का किया वादा, फिर जिससे मिलवाया उसे देखकर फैंस को लगा झटका
एल्विश यादव के व्लॉग्स को काफी पसंद किया जाता है। उनके हर वीडियो में मिलियन व्यूज होते हैं और बिग बॉस के बाद उनके व्यूज और लाइक्स में और बढ़ोतरी हो गई है। फैंस उनके वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं।

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से वापस अपने व्लॉग बनाने लगे हैं। अब एल्विश ने अपना नया व्लॉग बनाया है जिसमे वह कहते हैं कि आज वह चंडीगढ़ में हैं और अब सभी को अपनी पंजाबी गर्लफ्रेंड से मिलवाने वाले हैं। फैंस पूरे व्लॉग में एक्साइटेड रहते हैं। वह इस बीच चंडीगढॉ में घूमते हुए भी नजर आते हैं और दोस्तों के साथ खूब मस्ती भी करते हैं। इसके बाद वह रास्ते में जब व्लॉग बनाते हैं तो कहते हैं कि देखो मेरे बगल वाली सीट अभी खाली है, लेकिन जल्द ही तुम्हारी भाभी यहां बैठेगी।
एल्विश की गर्लफ्रेंड
इसके तुरंत बाद एल्विश फिर अपने होटल रूम में नजर आते हैं। वहां उनके कई सारे दोस्त होते हैं और सभी खूब मस्ती करते हैं। एल्विश फिर कहते हैं कि यार मैंने आज कहा था कि मैं सबको अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाउंगा, लेकिन यार ऐसा हुआ नहीं क्योंकि वो कहती है कि मैं प्राइवेट पर्सन हूं और मुझे कैमरे के सामने नहीं आना। वो व्लॉग में नजर नहीं आना चाहतीं। तभी दोस्त कहते हैं कि पहले हमें तो मिलवाओ और बताओ कौन है तो एल्विश फिर अपने दोस्त लव कटारिया की तरफ कैमरा करते हैं और बोलते हैं यही है मेरी गर्लफ्रेंड यार बस। इसके बाद सभी एल्विश का मजाक बनाते हैं।
एल्विश का वादा
दोस्त कहते हैं कि पहले बताओ की लड़की दिखती कैसी है तो एल्विश कहते हैं कि सबसे पहले तो वह लड़की है और उसके सिर पर बाल हैं और बहुत सुदंर दिखती हैं। हम उसे असल में रिवील करेंगे अब डायरेक्ट शादी में। तभी एल्विश का एक दोस्त कहता है कि सच बताता हूं यार इसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
बिग बॉस पार्टी
इस दौरान एल्विश यह भी बोलते हैं कि जल्द ही बिग बॉस की पार्टी होने वाली है जिसमे सभी कंटेस्टेंट्स जो थे वो आने वाले हैं। एल्विश कहते हैं कि मजा आने वाला है बहुत और लव भी मेरे साथ जाएगा।
