शाहरुख खान या प्रभास, कौन बना सबसे महंगा एक्टर; 'डंकी' और 'सालार' के लिए किसने ली कितनी फीस?
Shahrukh Khan Dunki and Prabhas Salaar Fees: 'डंकी' के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा फीस ली या फिर 'सालार' के लिए प्रभास ने सबसे ज्यादा चार्ज किया? पढ़िए हमारी डिटेल्ड रिपोर्ट।

दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। एक तरफ, 22 दिसंबर के दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ, 22 दिसंबर के दिन ही सिनेमाघरों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' भी दस्तक देने वाली है। यानी 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान वर्सेस प्रभास होने वाला है। इस क्लैश में किसकी जीत होगी? कौन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करेगा? ये तो 22 दिसंबर के दिन ही पता चलेगा। लेकिन, दोनों में से महंगा एक्टर कौन है? इसकी जानकारी आउट हो गई है। आइए जानते हैं।
शाहरुख ने 'डंकी' के लिए बढ़ाई अपनी फीस?
कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने 'जवान' और 'पठान' की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा ली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी। उन्होंने फीस के बजाए फिल्म के प्रॉफिट का 60 फीसदी हिस्सा लिया था। यानी 'पठान' के लिए उन्हें तकरीबन 200 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं 'जवान' के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये के साथ-साथ फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा मिला था। अब बात करते हैं 'डंकी' की। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की फीस मांगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी मांगा है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर अभिनेता की फीस का खुलासा नहीं हुआ है।
प्रभास ने 'सालार' के मेकर्स के सामने रखी ये डिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ने भी शाहरुख खान की ही तरह फीस के साथ-साथ फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी मांगा है। कहा जा रहा है कि प्रभास ने 'सालार' के प्रॉफिट का 10 फीसदी हिस्सा मांगा है।
