Dunki vs Salaar which teaser got the most views in 24 hours डंकी या सालार, 24 घंटे में किस टीजर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज? चौंकाने वाले हैं आंकड़े, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dunki vs Salaar which teaser got the most views in 24 hours

डंकी या सालार, 24 घंटे में किस टीजर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

डंकी के टीजर को आए हुए 24 घंटे हो गए हैं। ऐसे में टीजर व्यूज के आंकड़े सामने आ गए हैं। क्रिसमस पर फिल्म की टक्कर सालार से होगी। दोनों टीजर व्यूज के आंकड़े आ गए हैं जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 3 Nov 2023 06:32 PM
share Share
Follow Us on
डंकी या सालार, 24 घंटे में किस टीजर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) पर उनके चाहने वालों को बड़ा तोहफा दिया गया और 'डंकी' का टीजर रिलीज हुआ। काफी समय से इसका इंतजार हो रहा था। शाहरुख और राजकुमार हिरानी पहली बार साथ जुड़े हैं। दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग है इस वजह से भी यह क्रेज और ज्यादा है। टीजर रिलीज होते ही इसे जिस तरह से ताबड़तोड़ व्यूज मिले उससे लग रहा है यह कलेक्शन के मामले में 'जवान' का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 'डंकी' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी और उसी दिन प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' भी आएगी। दोनों फिल्मों के 24 घंटे के टीजर व्यूज देखें तो शाहरुख की फिल्म काफी पीछे है।

शाहरुख की फिल्म के व्यूज
'डंकी' में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी हैं। टीजर को ताबड़तोड़ व्यूज मिले हैं। यूट्यूब पर पहले 24 घंटे में इसे 36.8 मिलियन बार देखा गया। वहीं अगर सभी प्लेटफॉर्म को मिला दें तो 24 घंटे में 72 मिलियन व्यूज मिले हैं। रेड चिलीज प्रोडक्शंस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डंकी के प्रति प्यार से सभी दिल एक हो गए। क्रिसमस पर वर्ल्डवाइड डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।''

'सालार' ने बनाया नया रिकॉर्ड
अब अगर इसकी तुलना 'सालार' से करें तो वह कहीं आगे है। 'सालार' का टीजर 6 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया। टीजर ने नया रिकॉर्ड सेट किया और 24 घंटे में यूट्यूब पर 83 मिलियन व्यूज मिले, जो कि 'डंकी' से दोगुने से भी ज्यादा है। इसके साथ इसने सभी भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रभास की पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर को 68.9 मिलियन व्यूज मिले थे। 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील हैं। उनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के 68.8 मिलियन व्यूज थे।

कौन जीतेगा बाजी?
इस साल शाहरुख खान ने 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी हैं। अब साल के आखिर में 'डंकी' आएगी। क्रिसमस पर पहले 'डंकी' सिंगल रिलीज थी। 'सालार' सितंबर में ही सिनेमाघरों में आने  वाली थी लेकिन फिल्म में तकनीकी देरी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब दोनों फिल्मों का आमने-सामने मुकाबला होगा। देखना होगा बाजी कौन जीतता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।