फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsDunki Shah Rukh Khan Rehearsed for Six Hours to Shoot Two Minute Long Scene Entertainment News India

Dunki: शाहरुख खान ने 6 घंटे में शूट किया 2 मिनट का यह सीन, ब्रेक में भी करते रहे रीहर्सल, दिए कई टेक

Dunki Shooting: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। किंग खान बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं और अब अपनी अगली फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

Dunki: शाहरुख खान ने 6 घंटे में शूट किया 2 मिनट का यह सीन, ब्रेक में भी करते रहे रीहर्सल, दिए कई टेक
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपरस्टार शाहरुख खान बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर अजय कुमार एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभा रहे हैं। एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि चार लाइन का एक शॉट देने के लिए किंग खान ने कई घंटे तक मेहनत की और ढेरों टेक दिए। यह सारी कवायद इसलिए क्योंकि शाहरुख खान चाहते थे कि वह इस शॉट को परफेक्ट बना सकें।

किंग खान ने 6 घंटे तक की कड़ी मेहनत
अजय कुमार ने DB के साथ बातचीत में कहा, "आप मानें या ना मानें, हमारी बातचीत का सीन सिर्फ 2 मिनट का है। लेकिन उस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए शाहरुख खान ने कुल 6 घंटे तक कड़ी मेहनत की। वह शाम 7 बजे तक शूटिंग करते रहे।"

ब्रेक के दौरान भी प्रैक्टिस कर रहे थे SRK
कुमार ने शूटिंग के दौरान ब्रेक में बताया कि शाहरुख खान इतने डेडिकेटेड थे कि जब उन्होंने 10 मिनट का ब्रेक लिया तब भी वह रीहर्सल कर रहे थे। वो भी तब जब उन्हें सिर्फ चाल लाइनें बोलनी थीं।

अजय के साथ ऐसी थी SRK की रीहर्सल
एक्टर ने बताया कि सीन को इंप्रूव करने के लिए वह कहते, "अगर मैं यह कह दूंगा तो फिर आप क्या कहेंगे।" जब मैंने उन्हें जवाब दिया तो उन्होंने कहा- बढ़िया.. चलो रिहर्सल करते हैं। अजय ने बताया कि शाहरुख ने उनके साथ भी 20-25 मिनट तक रीहर्सल किया।

कम से कम 25 तरह से किया सेम सीन
अजय ने कहा कि शाहरुख खान ने कम से कम 25 तरह के वेरिएशन्स में यह सीन किया। उन्होंने बताया कि कम से कम 6 घंटे तक यह सीन करने के लिए उन्होंने शाहरुख खान को सुकून से बैठे नहीं देखा। उन्होंने बताया कि वह अपने को-स्टार्स को उतनी फ्रीडम देते हैं जितनी वो खुद लेते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें