Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dunki Movie New Release Date in Poster Shah Rukh Khan to Play Army Person Again - Entertainment News India

Dunki New Release: बदली गई रिलीज डेट! तो 21 या फिर 22 को आएगी 'डंकी'? नए पोस्ट ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

Dunki New Release: बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद अब किंग खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर ने दर्शकों को कनफ्यूज कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 05:35 PM
share Share
Follow Us on

सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट को लेकर भारी कनफ्यूजन बना हुआ है। जब से साउथ के एक्टर प्रभास ने अपनी फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट SRK की फिल्म से क्लैश करवाई है, तभी से फैंस के जेहन में यह सवाल घूम रहा है कि क्या 22 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है? इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो गया है जिसने SRK फैंस को और भी ज्यादा कनफ्यूज कर दिया है।

फिल्म में आर्मी के 'जवान' बनेंगे SRK
शनिवार शाम सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी का एक नया पोस्टर इंटरनेट पर घूमने लगा है। इस पोस्टर में शाहरुख खान की बैक साइड से एक तस्वीर दिखाई गई है। उन्होंने हाथ में एक बैग, जैकेट और कुछ सामान उठा रखा है और उन्हें बीहड़-बंजर इलाके की तरफ बढ़ते दिखाया गया है। पोस्टर में भारत समेत कुछ मुल्कों का नक्शा और फिल्म की रिलीज डेट लिखी गई है और साथ ही निर्देशक राजकुमार हिरानी का नाम लिखा गया है।

पोस्टर में दिखी फिल्म की पंचलाइन!
अब कनफ्यूजन की वजह है फिल्म पर लिखी गई रिलीज डेट। क्योंकि इस पोस्टर पर लिखा गया है कि फिल्म 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। साथ ही पोस्टर पर फिल्म की पंचलाइन (एक वादे को निभाने के लिए, एक जवान का सफर) भी दी गई है जो कि अभी तक रिवील नहीं की गई थी। कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स ने इस पोस्टर के हवाले से दावा किया है कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' अब 22 की जगह 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिवील होगी।

शाहरुख खान ने खेला मास्टर स्ट्रोक?
हालांकि गौर करने की बात यह है कि ना तो शाहरुख खान और ना ही राजकुमार हिरानी ने इस पोस्टर को अपने आधिकारिक अकाउंट से अभी तक पोस्ट किया है। ऐसे में बड़ी संभावना इस बात की है कि यह पोस्टर महज एक फैन मैड आर्ट हो। लेकिन क्योंकि यह पोस्टर काफी अपीलिंग और कनविंसिंग है, तो ऐसे में ज्यादातर फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि क्लैश से बचाने के लिए किंग खान ने फिल्म की रिलीज डेट एक दिन पीछे कर दी है, ताकि इसे पूरे तीन दिन का बोनस वीकेंड भी मिल सके।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें