dunki dairies rajkumar hirani talks about film shahrukh khan jokingly says vicky kaushal regretting marrying katrina kaif डंकी में विकी कौशल के पिता ने करवाई उनकी पिटाई, शाहरुख बोले- उसे कटरीना से शादी का पछतावा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़dunki dairies rajkumar hirani talks about film shahrukh khan jokingly says vicky kaushal regretting marrying katrina kaif

डंकी में विकी कौशल के पिता ने करवाई उनकी पिटाई, शाहरुख बोले- उसे कटरीना से शादी का पछतावा

Dunki Diaries: शाहरुख खान का मानना है कि विकी कौशल बेहतरीन एक्टर हैं और डंकी में साथ काम करके दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। शाहरुख और राजू ने फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाए।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 19 Dec 2023 11:38 AM
share Share
Follow Us on
डंकी में विकी कौशल के पिता ने करवाई उनकी पिटाई, शाहरुख बोले- उसे कटरीना से शादी का पछतावा

डंकी की रिलीज के पहले शाहरुख खान, तापसी पन्नू और राजकुमार हिरानी ने फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताईं। डंकी डायरीज टाइटल का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। शाहरुख ने विकी कौशल की काफी तारीफ की और मजाक में कहा कि दोनों में इतना प्यार है कि विकी उनसे शादी करना चाहते थे। वहीं राजकुमार हिरानी ने बताया कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर विकी के पिताजी शाम कौशल हैं। बेटे के साथ एक्शन सीन के वक्त वे थोड़े नर्वस थे। 

पंजाब के घरों से आया आइडिया
शाहरुख खान डंकी डायरीज की शुरुआत में राजकुमार हिरानी से कहते हैं कि कहानी बता दीजिए। इस पर राजू बोलते हैं कि कहानी बता दी तो लोग देखने नहीं आएंगे। शाहरुख याद करते हैं कि जलंधर के आसपास एक घर देखकर कहानी का आइडिया आया था। वहां कई लोगों के घर हैं जिनके मकान की छत पर एरोप्लेन बना है। वहां जिन घरों के बच्चे विदेश पहुंच गया तो वे लोग छतों पर एरोप्लेन बनवाते हैं। शाहरुख ने बताया कि फिल्म में कुछ असली घटनाएं डाली गई हैं। 

कटरीना से शादी का पछतावा
शाहरुख खान ने विकी की तारीफ की और कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। वह बोले कि विकी कौशल को उनसे इतना ज्यादा प्यार हो गया कि कटरीना से शादी करके पछता रहे हैं। शाहरुख ने मजाक में कहा, एक-दो बार तो उसने फोन भी किया कि कटरीना से जल्दी शादी कर ली। अगर नहीं को होती तो मैं आपसे शादी कर लेता।

पिता के गुंडों से पिटे विकी
विकी कौशल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख फिल्म के सीन अच्छा करने के लिए को-स्टार्स की बहुत मदद करते हैं। डंकी के एक्शन डायरेक्टर विकी कौशल के पिता शाम कौशल हैं। राजू ने बताया कि शाम थोड़े परेशान थे कि बेटे के साथ एक्शन सीन है। शाहरुख ने बताया कि राजू हिरानी ने शाम कौशल के गुंडों से ही विकी को पिटवाकर बदला लिया उनसे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।