Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Divyendu Sharma aka Munna Bhaiya of Mirzapur said fans always ask about characters - Entertainment News India

'मुन्ना भैया' और 'लिक्विड' बनकर दिव्येंदु शर्मा ने जीता फैन्स का दिल, कहा- 'जहां भी मैं जाता हूं...'

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) का 'लिक्विड' (Liquid) हो या फिर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के 'मुन्ना भैया' (Munna Bhaiya),...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 15 Jan 2022 10:30 PM
हमें फॉलो करें

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) का 'लिक्विड' (Liquid) हो या फिर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के 'मुन्ना भैया' (Munna Bhaiya), अभिनेता दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) ने हर बार दर्शकों के दिलों को जीतने का काम किया है। आज भी सोशल मीडिया पर लिक्विड और मुन्ना भैया के मीम्स खूब पसंद किए जाते हैं। जहां कई लोगों ने एक स्टार की सफलता के लिए सिनेमाघरों को क्रेडिट दिया, तो वहीं दिव्येंदु वह हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म के मैनस्ट्रीम बनने से पहले ही वहां के स्टार बन गए। 

ओटीटी पर क्या बोले दिव्येंदु
ओटीटी सीरीज पर काम करने के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने कहा, 'मिर्जापुर और बिच्छू का खेल जैसे शो का कंटेंट उनके लिए बोलता है। एक अभिनेता के रूप में, यह मेरे लिए कभी भी मीडियम के बारे में नहीं था, यह हमेशा इस बारे में रहा है कि मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद को चुनौती देने के लिए कितना मिल रहा है, मेरे कंटेंट की कितनी प्रासंगिकता है और जब तक यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है, मैं हमेशा इसका हिस्सा बनना चाहूंगा।' दिव्येंदु आगे कहते हैं, 'इन दोनों शो ने लक्षित दर्शकों के मामले में सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए है और समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा ओटीटी क्रिएशन के रूप में पसंद किया गया है और यह सब साबित करता है कि ये प्रोजेक्ट किस तरह के महत्वपूर्ण हिट रहे हैं।'

कैरेक्टर्स पर क्या बोले दिव्येंदु
कैरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए, दिव्येंदु कहते हैं, "मुन्ना भैया और अखिल श्रीवास्तव मेरे लिए होमग्रोन करैक्टर बन गए हैं और जहां भी मैं जाता हूं तो लोग मुझे इन पात्रों के रूप में संबोधित करते हैं, या मुझसे इन शो के बारे में पूछते हैं, तो यह एक जबरदस्त एहसास होता है क्योंकि इसका मतलब है कि मैंने सीरीज़ देखने के उन कुछ घंटों की तुलना में लंबे समय तक प्रभाव छोड़ा है और यह संतोषजनक है।" 

क्या है अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात दिव्येंदु के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो लाइन-अप में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें YRF की डेब्यू वेब सीरीज द रेलवे मेन और फिल्म मेरे देश की धरती शामिल है। अनौपचारिक स्टेटमेंट के अनुसार, उन्हें इम्तियाज अली के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुश्किल है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें