Hindi NewsEntertainment NewsDipika Chikhlia aka Ramayan Sita shares message after PM Narendra Modi coronavirus speech says do not cross lakshman rekha

पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के बाद 'सीता माता' ने कहा, 'अग्नि परीक्षा' में 'लक्ष्मण रेखा' ना पार करें

कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। तो अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम के इस ऐलान के बाद रामायण में सीता का...

पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के बाद 'सीता माता' ने कहा, 'अग्नि परीक्षा' में 'लक्ष्मण रेखा' ना पार करें
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 April 2020 11:15 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। तो अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम के इस ऐलान के बाद रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। दीपिका ने वीडियो शेयर कर लोगों को इस अग्नि परीक्षा में लक्ष्मण रेखा पार ना करने की सलाह दी है।

दीपिका ने वीडियो में कहा कि ये लॉकडाउन इसलिए आगे बढ़ा है क्योंकि अभी भी कुछ लोग जरूरी काम ना होने के बाद भी घर से बाहर निकल रहे हैं। हमें ये सब बंद करना चाहिए। हमें अभी अपने परिवार की और देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए।

दीपिका ने आगे कहा, 'ये बहुत चिंता की बात है कि कोरोना उस हद तक कंट्रोल में नहीं आया है जितना हमने सोचा था। दूसरे देशों से हमारी परिस्थिति भले ही अच्छी है, लेकिन फिर भी ये लॉकडाउन इसलिए आगे बढ़ा क्योंकि कहीं न कहीं हमने गलती की है।'

दीपिका ने सभी से अपील करते हुए कहा, 'आपके घर में अगर बुजुर्ग हैं तो प्लीज उनका ध्यान रखें। इसके साथ ही आप अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखें। इस युद्ध में हमारा इतना काम है कि हमें घर पर रहना है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

वीडियो के लास्ट में दीपिका ने कहा, 'अगर ये लक्ष्मण रेखा हम पार नहीं करेंगे तो हम इस अग्नि परीक्षा को पास कर लेंगे'।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें