Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Did Vivek Agnihotri slammed Karan Johar tweeted Time to smell the coffee - Entertainment News India

विवेक अग्निहोत्री ने फ्लॉप फिल्मों के लिए करण जौहर को ठहराया जिम्मेदार? कहा- ‘Coffee को सूंघने का समय’

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी फिल्म के बायकॉट की मांग की जाती है। इस कैंसिल कल्चर पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने अभी तक अपनी राय रखी। ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के निर्देशक ने इस पर ट्वीट किया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 14 Aug 2022 03:14 PM
हमें फॉलो करें

‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध किया जा रहा है। कुछ हिंदू संगठनों ने आमिर खान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। बायकॉट की मांग के बीच फिल्म पहले दिन 11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही। वर्ल्डवाइड इसने 3 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ‘लाल सिंह चड्ढा‘ के साथ रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन‘ को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चलाया गया। सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी फिल्म के बायकॉट की मांग की जाती है। इस कैंसिल कल्चर पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने अभी तक अपनी राय रखी। ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अब इस पर ट्वीट किया है।

एक के बाद एक किए कई ट्वीट्स


विवेक ने अपने ट्वीट मे लिखा, ‘जब छोटे बजट की अच्छे कॉन्टेंट वाली फिल्मों का बॉलीवुड के डॉन द्वारा बायकॉट किया जाता है, जब मल्टीप्लेक्स द्वारा उनके शोज छीन लिए जाते हैं, जब क्रिटिक्स छोटी फिल्मों के खिलाफ गैंग बना लेते हैं...तब कोई भी 250 गरीब लोगों के बारे में नहीं सोचता जिन्होंने उस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है।‘ 

 

आउटसाइडर्स को लेकर ट्वीट

 

‘जब बॉलीवुड के राजा आउटसाइडर एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स का बायकॉट करते हैं तब बॉलीवुड से कोई आवाज क्यों नहीं उठाता? जिस दिन आम भारतीयों को बॉलीवुड के डॉन के अहंकार, फासीवाद और हिंदू फोबिया का पता चलेगा, वो उन्हें गर्म कॉफी में डुबो देंगे।'
 

कॉफी का किया जिक्र


अपने एक अन्य ट्वीट में भी विवेक ने कॉफी का जिक्र किया। उनके ट्वीट को देखकर कई यूजर्स ने KJo का जिक्र किया। दरअसल करण जौहर को KJo के नाम से जाना जाता है। साथ ही उनका शो ‘कॉफी विद करण‘ है। विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसने अकेले ही बॉलीवुड को इस तरह की बदहाली और अपमान तक पहुंचाया है? मजेदार बात यह है कि बॉलीवुड में बाकी सभी को खत्म करते हुए उनका साम्राज्य और बढ़ता ही चला गया। कॉफी को सूंघने का समय है।‘
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें