फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentDid Kriti Sanon get nose cosmetic surgery Netizens think so after looking at viral before and after pictures

कृति सेनन ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई अभिनेत्री की Then & Now पिक

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की Then & Now पिक वायरल हो रही है। इस पिक को देखने के बाद यूजर्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि अभिनेत्री ने भी प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। देखिए थ्रोबैक तस्वीर

कृति सेनन ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई अभिनेत्री की Then & Now पिक
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 10:11 AM
ऐप पर पढ़ें

क्या खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी लिया सर्जरी का सहारा? दरअसल, बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं। कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी खूबसूरती नैचुरल है। वहीं कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी या फिर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। कृति सेनन की थ्रोबैक फोटो देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिनेत्री ने भी अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा की ही तरह प्लास्टिक या फिर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।

वायरल हुई कृति की Then & Now पिक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की एक Then & Now तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद नेटिजन्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि अभिनेत्री ने अपने नाक की सर्जरी करवाई है। दरअसल, पुरानी तस्वीरों में अभिनेत्री नथुने फूली हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, नई तस्वीरों में ऐसा नहीं लग रहा है। 

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
हालांकि, नेटिजन्स कृति को ट्रोल नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी तरीफ कर रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने लिखा, "हां, ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। लेकिन, उन्होंने जो भी करवाया है बहुत ही अच्छी तरीके से करवाया है। उन्हें यू देखने पर समझ नहीं आता है कि उन्होंने किस चीज की सर्जरी करवाई है। हालांकि, Then & Now पिक में यह पता चल रहा है।" अन्य यूजर ने लिखा, "पुरानी तस्वीरों में उसके नथुने फूले हुए हैं, मुझे लगता है कि उन्होंने इसी चीज की सर्जरी करवाई है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "उनके नाक की चौड़ाई पहले की तुलना में काफी कम लग रही है। जो भी करवाया है बहुत अच्छे तरीके से करवाया है। इसी तरह से प्लास्टिक सर्जरी की जानी चाहिए।"