फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsDharmendra reacts to Shirtless Bobby Deol in Animal teaser stars Ranbir Kapoor Anil Kapoor and Rashmika Mandanna

धर्मेंद्र ने बॉबी की शर्टलेस तस्वीर पर लिखा- मेरा मासूम बेटा, आने लगी कमेंट्स की बाढ़, लोग बोले- बस एक सीन...

Animal: 'एनिमल' के टीजर में बॉबी देओल की एक झलक देखने को मिली। जहां एक तरफ, लोग बॉबी की यह झलक देख पागल हो गए। वहीं दूसरी तरफ, धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि कमेंट्स की बाढ़ आने लगी।

धर्मेंद्र ने बॉबी की शर्टलेस तस्वीर पर लिखा- मेरा मासूम बेटा, आने लगी कमेंट्स की बाढ़, लोग बोले- बस एक सीन...
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 02 Oct 2023 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने 'एनिमल' के टीजर में से बॉबी का पार्ट काटकर शेयर किया और कुछ ऐसा लिखा कि लोग बॉबी देओल की शिकायत करने लगे। उनकी पोस्ट पर कमेंट्स पर कमेंट्स करने लगे। इतना ही नहीं, उन्हें उनके द्वारा की गई हरकतें याद दिलाने लगे। लेकिन, सवाल यह उठता है कि धर्मेंद्र ने आखिर अपने बेटे के बारे में ऐसा क्या लिखा कि कमेंट्स की बाढ़ आ गई? आइए जानते हैं।

सुनो तुम सब लोग.... - धर्मेंद्र
धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बॉबी देओल शर्टलेस अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में चाकू है और वह दरवाजा खोलकर लोगों को डराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एनिमल में मेरा मासूम बेटा।" इतना ही नहीं, धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए 'एनिमल' का प्रमोशन भी किया। उन्होंने लिखा, “सुनो तुम सब लोग, 1 दिसंबर को थिएटर में आ जाना वरना… ।” बता दें, सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं दर्शक भी 'एनिमल' में बॉबी देओल का शर्टलेस अवतार देखकर पागल हो गए हैं। उन्हें बॉबी का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद आ रहा है। 

लोग बोले- 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में.....'
लोग धर्मेंद्र का कमेंट पढ़ हंसने लगे। एक ने लिखा, 'इतना भी मासूम नहीं है पाजी'। दूसरे ने लिखा, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में हमने आपकी भी मासूमियत देखी थी धर्मेंद्र जी'। तीसरे ने लिखा, 'मासूम बॉबी अब बैड बॉय बन गया है पाजी'। चौथे ने लिखा, 'बस इस एक सीन ने मुझे 'एनिमल' के लिए उत्साहित कर दिया है'।

कब आएगी 'एनिमल'?
याद दिला दें, बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' एक दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉबी के अलावा रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े