गदर 2 के बाद अब जवान कर ही धमाल, धर्मेंद्र बोले- मैं चाहता हूं कि शाहरुख खान की फिल्म...
शाहरुख खान की फिल्म जवान को ना सिर्फ क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब धर्मेंद्र का फिल्म जवान और शाहरुख पर कमेंट आया है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया हुआ है। पहले ही दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की। गदर 2 के बाद अब जवान का ही जलवा दिख रहा है। फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की है। इस बीच अब धर्मेंद्र ने शाहरुख और उनकी फिल्म जवान को लेकर कमेंट किया है। धर्मेंद्र ने कुछ लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग दूसरों की खुशी में शामिल नहीं होते। इसके अलावा धर्मेंद्र ने सलमान खान को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि सलमान और शाहरुख उनके साथ कैसा बिहेव करते हैं।
जवान को लेकर बोले
शाहरुख मेरे लिए बेटा जैसे है। जब भी हम मिलते हैं वह मुझे बड़े प्यार से मिलता है। मैं हमेशा उनके लिए प्रार्थना करूंगा। इसके अलावा धर्मेंद्र ने कहा कि वह जल्द ही जवान फिल्म देखेंगे। उन्होंने कहा, हम देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी के लिए अच्छा चाहा है। गदर 2 के बाद मैं चाहता हूं कि जवान अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हो।
सलमान को लेकर भी बोले
धर्मेंद्र आगे कहते हैं, 'चाहे शाहरुख हो या सलमान दोनों ही मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि सलमान मुझे उतनी ही रिस्पेक्ट देते हैं जितना अपने पिता सलीम खान को देते हैं।'
इस बात से दुखी
धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'हमारी इंडस्ट्री डिवाइडेड है। पता नहीं क्यों लोग दूसरों की खुशी में शामिल होना नहीं चाहते। अगर हमारी फिल्म इंडस्ट्री एक हो जाए न तो फिर दुनिया की कोई ताकत हमारा कुछ नहीं कर सकती। मैंने कई लोगों की मदद की थी। आज उनमे से कुछ बड़े स्टार्स हैं। हालांकि उनमे से सब वो बात याद नहीं रखते कि आपने उनके लिए कुछ अच्छा किया था। लेकिन कोई बात नहीं। हमें अपना कर्म अच्छा करना है बिना फल की चिंता करे।'
धर्मेंद्र की फिल्में
धर्मेंद्र की फिल्मों की बात करें तो इसी साल उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया गया। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था।