बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने 60 वर्ष के बाद उम्र की गिनती करनी बंद कर दी है। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 85 साल को हो जाएंगे। अपनी उम्र को लेकर धर्मेंद्र ने बड़ी ही मजेदार बात कही है। उन्होंने कहा, “मैं जब 60 साल का हुआ तो मैंने अपनी उम्र की गिनती करना बंद कर दिया। उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको अपने उत्साह को जिंदा रखना होता है। जिंदगी जो भी मुझे देती है उसके प्रति मेरा दृष्टकिोण बच्चों जैसा है।”
धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म अपने 2 में काम करने जा रहे हैं।उन्होंने कहा, “मैं शूटिंग से नहीं डरता हूं। हमें जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हमें बहादुर बनना होगा न कि बेवकूफ। देओल्स पारिवारिक मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं और मैं पक्का हूं कि अगली दीवाली को यह लोगों को खूब हंसाएगी।''
Mere apnon! jab tak malik ka mehr-o-karam 🙏 bana rahega tab tak hum sath sath chalte rahenge.... All three generations of Deol’s are coming back with.#Apne2, in cinemas on Diwali 2021🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 30, 2020
@iamsunnydeol @thedeol #KaranDeol @Anilsharma_dir pic.twitter.com/VeELQ2O8X7
KBC 12: अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' से जुड़ा अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब
''मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि एक्टर के तौर पर मुझे आगे क्या करना है। कैमरा मुझसे प्यार करती है और मैं उसके सामने एक अलग इंसान बन जाता हूं। मैंने एक्टर बनने की सोची थी और अपने फैंस के कारण मैं वो बन गया। मेरी सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि कहीं मेरे फैंस मुझसे प्यार करना ना बंद कर दें। इसलिए मैं अपने आप को जमीन से जुड़ा हुआ रखता हूं और आज भी मैं खुद को इंडस्ट्री में एक न्यूकमर ही समझता हूं। मैं खुद से कहता हूं कि मुझे अलग-अलग किरदारों के साथ एक्सपेरमेंट करने की जरूरत है।''