Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़dharmendra on amitabh bachchan corona positive my younger brother will soon be fine

अमिताभ बच्चन को लेकर धर्मेंद्र बोले- जया तुम चिंता मत करो, जल्द ठीक होगा मेरा छोटा भाई

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं धर्मेंद्र ने अपने दोस्त के लिए एक मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा,...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 July 2020 03:28 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी दोनों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं धर्मेंद्र ने अपने दोस्त के लिए एक मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, 'अमित, जल्दी ठीक हो जाओ। मैं जानता हूं कि मेरा बहादुर छोटा भाई जल्दी ठीक हो जाएगा। बस एक-दो दिन की बात है। जया तुम चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा मेरी बहादुर बच्ची। अपना और बाकी सभी का ध्यान रखो'।  

 

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म शोले से पॉप्युलर है। जय-वीरू के किरदार में दोनों ने कमाल कर दिखाया था। 

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को हल्के बुखार की शिकायत थी। ऐसे में दोनों का एंटीजेन बॉडी टेस्ट किया गया था, जिसमें रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आईं। अब दोनों का एक और टेस्ट किया जाएगा, जिससे पूरी बॉडी डिटेल्स पता चल पाएंगी। ये रिपोर्ट आज यानी रविवार को मिल जाएगी।  

बिग बी ने खुद दी थी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी

बिग बी ने ट्वीट किया था, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही है। परिवार और स्टाफ की भी कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।'

वहीं अभिषेक ने ट्वीट किया था, 'मैं और मेरे पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें