Dev Anand Birth Anniversary : जब देव आनंद को फिल्म गाइड में एडल्टरी को बढ़ावा देने के लिए मिला था नोटिस
देव आनंद हिंदी सिनेमा के एवरग्रीन एक्टर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्म दी हैं वो भी ना सिर्फ बतौर एक्टर बल्कि बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी। उनकी फिल्में आज भी दिलों में बसी है।

देव आनंद अपने समय के हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार रहे हैं। उनके लुक्स से लेकर एक्टिंग तक सभी के दिलों में वह बसे हुए थे। इतना ही नहीं आज भी देव आनंद का जिक्र होता है तो सबसे पहले उनके लिए सुपरस्टार वर्ड ही निकलता है। वह एक एवरग्रीन एक्टर थे। बता दें कि देव आनंद ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें काला पानी, टैक्सी ड्राइवर, इंसानियत, जिद्दी, मधुबाला, दिलरुबा, बाजी, जाल, तमाशा और गाइड जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने समय में देव आनंद ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिसे एडल्ट्री कहा गया था। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को लेकर देव आनंद को नोटिस भी मिला था।
क्या था मामला
फिल्म में दिखाया गया था कि रोजी का किरदार निभाने वालीं वहीदा रहमान के शादीशुदा होने के बावजूद किसी और से प्यार करती है। उस समय महिलाओं के किरदार काफी सुलझे हुए थे, इतना बोल्ड किरदार और महिला को ऐसा दिखाना बहुत बड़ी बात थी। इस वजह से फिल्म को एडल्ट्री कहा जा रहा था।
फिर क्या हुआ
हालांकि देव आनंद पीछे हटने वालों में से नहीं थे। जब फिल्म को लेकर विवाद हुआ तो देव आनंद ने फिर उस वक्त इंदिरा गांधी से तुरंत मुलाकात की। देव आनंद ने उन्हें फिल्म दिखाई और उन्होने फिल्म को क्लीयरेंस दे दिया था। इसके बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
डायरेक्टर भी थे देव आनंद
देव ने साल 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। हालांकि उनकी पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म उन्होंने बनाई और ये सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर जीनत अमान के किरदार तक सब उस समय एक नया कल्चर लेकर आया।
निधन
देव आनंद का 88 की उम्र में लंदन में 3 दिसंबर 2011 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी फिल्म चार्जशीट की रिलीज के 2 महीने बाद ही एक्टर का निधन हो गया था। इस फिल्म को देव आनंद ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी की थी।
