Hindi NewsEntertainment NewsDelhi Police files FIR against The Accidental Prime Minister producer Sunil Bohra

प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' एक बार फिर विवादों में फंस गई है। दरअसल, पहले तो फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की वस्तु एवं सेवा...

प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 21 Aug 2018 11:03 PM
हमें फॉलो करें

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' एक बार फिर विवादों में फंस गई है। दरअसल, पहले तो फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की वस्तु एवं सेवा कर (जीसीटी) धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया। और अब फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा पर भी धोखाधड़ी का इल्जाम लगा है। प्रोड्यूसर राहुल मित्रा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सुनील बोहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।    

केस राहुल मित्रा की फिल्म साहेब, बीवी और गैंग्सटर (2012) से जुड़ा हुआ है। जिससे सुनील बोहरा बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़े हुए थे।  इसके बाद बोहरा यूटीवी गए और एक 3 करोड़ की डील साइन की। फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और बोहरा ने सारे पैसे खुद रख लिए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें