Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone Urvashi Rautela Tamannaah Bhatia Pooja Hegde dance as Folk singer Mame Khan sings during the inauguration of India Pavilion at 75th Cannes Film Festival - Entertainment News India

Cannes Film Festival में 'घूमर' पर नाचीं दीपिका पादुकोण, मामे खान ने छेड़ा सुर

75वें कान फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान ने सुर छेड़ा तो 'घूमर' पर दीपिका पादुकोण , उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े ने डांस किया।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 18 May 2022 06:28 PM
हमें फॉलो करें

Deepika Padukone, Urvashi Rautela, Tamannaah Bhatia, Pooja Hegde Dances as Mame Khan sings at 75th Cannes Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल इस बार काफी खास है और सोशल मीडिया पर भी इस समारोह के काफी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। 75वें कान फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल रहे। इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान (Rajasthani folk singer Mame Khan) ने सुर छेड़ा तो 'घूमर' पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपने कदम नहीं रोक पाईं।

मामे खान के सुर पर एक्ट्रेसेस ने किया डांस
पीआईबी इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 75वें कान फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन का है। वीडियो में मामे खान लोक गीत गाते दिख रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेसेस के साथ ही मामे खाने की भी तारीफ करते दिख रहे हैं।
 

क्या बोलीं दीपिका पादुकोण
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, अभिनेता आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने कान में एक संवाद सत्र में हिस्सा लिया। कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं... 15 साल पहले जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो किसी को भी मेरी प्रतिभा या कला में विश्वास नहीं था। 15 साल बाद जूरी पैनल का हिस्सा बनकर विश्व के सबसे बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लेना मेरे लिए खुशी की बाद है, मैं शुक्रगुज़र हूं।' 

क्या बोले नवाजुद्दीन और शेखर कपूर
वहीं बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'हमारे देश में बहुत स्टोरी हैं जो लोकल हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर वे काफी काम कर सकती हैं। हमारे यहां हर जगह एक कहानी है। ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन बहुत कम मिलता है। मैं उम्मीद करता हूं कि अनुराग ठाकुर जी इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।' फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने कहा, 'भारत कहानियों की भूमि है... हमें विश्वास के साथ आगे आना होगा कि विश्व हमें स्वीकार करेगा... कान्स के आयोजन से ज्यादा जरूरी है कि इसके बाद इसके परिणाम का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं।'

क्या बोले अनुराग ठाकुर
75वें कान  फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हमने राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म संरक्षण परियोजना शुरू की है। इस अभियान में विभिन्न भाषाओं की 2200 फिल्मों का पुनरुद्धार किया जाएगा मुझे आज कान में भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 260,000 डॉलर की सीमा के साथ 30% तक नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा। हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने, फिल्म निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को दुनिया का गंतव्य बनाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे। मैं आईएफएफआई गोवा 2022 का हिस्सा बनने के लिए सभी को एक खुला निमंत्रण देता हूं।' 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें