बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर पोस्ट शेयर कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करती रहती हैं। अब दीपिका को अपने स्कूल के दिनों की याद आ रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूल ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
इन फोटोज को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में कभी वह बस में सफर करती नजर आ रही हैं तो कभी ट्रेन में। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, कहते हैं कि जिंदगी में हमेशा आगे देखना चाहिए लेकिन कभी-कभी खुद को यह याद दिलाना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और आप इस शानदार जर्नी में जहां पर हैं उसके लिए आपने क्या-क्या किया है।
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर बहन श्वेता ने शेयर किया एक्टर का वीडियो, देखकर हो जाएंगे इमोशनल
क्या अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू? ऐसी है चर्चा
तस्वीरों में दीपिका अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। उनकी इस पोस्ट को 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दीपिका के फैन्स मौजूद हैं, जो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ऐसे में हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 5 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। फैन्स से मिले इस प्यार के लिए दीपिका बहुत खुश हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया।