Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone: Film Fighter: With Hrithik Roshan: Reveals Says Dreams Come True:

दीपिका पादुकोण ने ऋतिक रोशन संग किया फिल्म ‘फाइटर’ का ऐलान, कहा- सपने सच होते हैं

फैन्स के सब्र की परीक्षा लेने के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा कर दी है। ऋतिक रोशन ने भी जन्मदिन पर फैन्स को सरप्राइज दिया है। फिल्म का टीजर...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Jan 2021 02:53 PM
share Share

फैन्स के सब्र की परीक्षा लेने के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ की घोषणा कर दी है। ऋतिक रोशन ने भी जन्मदिन पर फैन्स को सरप्राइज दिया है। फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए उन्होंने फैन्स को बताया है कि वह और दीपिका पादुकोण साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

दीपिका पादुकोण ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, “सपने वाकई में सच होते हैं।” बता दें कि यह फिल्म अगले साल सितंबर 2022 में रिलीज होगी। जल्दी ही दोनों फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कुछ दिनों पहले ही दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी, शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग खत्म करके फ्री हुए हैं। हालांकि, शकुन बत्रा ने अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। 

परिवार में कौन है दीपिका पादुकोण के सबसे ज्यादा करीब?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर AMA सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैन्स के सभी सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही दीपिका ने अपने बचपन की फोटो शेयर की, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि वह सबसे ज्यादा किसके करीब हैं। इस पर दीपिका ने पति रणवीर सिंह और छोटी बहन अनीशा की फोटो शेयर कर जवाब दिया। एक फोटो में अनीशा, दीपिका को हग करती नजर आ रही हैं तो दूसरी फोटो में वह रणवीर सिंह के गाल पर किस करती दिख रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें