Deepika Padukone Birthday: सांवरिया से करना था दीपिका पादुकोण को डेब्यू, ओम शांति ओम नहीं ये था बॉलीवुड में पहला कदम
लोगों को नहीं पता है कि शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम भले ही दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म रही लेकिन बॉलीवुड में ये उनका पहला कदम नहीं थी। आज उनके बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें।
दीपिका पादुकोण इस समय इंडस्ट्री की ए-लिस्टर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम के साथ 15 साल पूरे कर लिए हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहली फिल्म में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई दीं। फराह खान की हिट फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया। इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट कर दिया। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि दीपिका को इस फिल्म से डेब्यू नहीं करना था। साथ ही ये बात भी लोगों को नहीं पता है कि ओम शांति ओम भले ही उनकी डेब्यू फिल्म रही लेकिन बॉलीवुड में ये उनका पहला कदम नहीं थी। आज उनके बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें।
दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म की बात करें तो ओम शांति ओम ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में कई चीजें खास रहीं। सबसे पहली थी कि उन्होंने पहली ही फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम किया। वहीं फिल्म की डायरेक्टर फराह खान भी बॉलीवुड में बेहद अहम रोल निभाती हैं। उन्होंने दीपिका का न्यूकमर होने के बाद भी लीड रोल दिया और इतना ही नहीं उनसे डबल रोल भी करवाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रही और दीपिका बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में जुट गईं।
सांवरिया होती पहली फिल्म
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका की पहली फिल्म सांवरिया हो सकती थी। संजय लीला भंसाली की वही फिल्म जिसमें रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाए। सांवरिया और ओम शांति ओम एक ही दिन रिलीज हुईं। जहां ओम शांति ओम बॉक्स ऑफिस हिट रही वहीं सांवरिया संजय लीला भंसाली के करियर की फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
ये था पहला कदम
दीपिका ने इन सभी से पहले हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' के साथ अपने करियर की शुरुआत की। और जहां तक 'सिल्वर स्क्रीन' की शुरुआत की बात है, तो दीपिका ने अपनी शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी। हालांकि उन्होंने सबसे पहले जो फेम का स्वाद चखा वो उन्हें एक प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड के लिए मॉडलिंग करके मिला। लोगों ने टूथपेस्ट एड में उनकी स्माइल को बहुत पसंद किया।
एक अभिनेत्री होने के अलावा, वह बैडमिंटन खेलने में भी माहिर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन भी खेला है।