पहली होली साथ नहीं खेलेंगे दीपिका-रणवीर, ये है वजह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद ये पहली होली है। वैसे तो हर कपल अपनी पहली होली पर खूब एंजॉय करते हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर इस मौके पर साथ नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के...

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद ये पहली होली है। वैसे तो हर कपल अपनी पहली होली पर खूब एंजॉय करते हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर इस मौके पर साथ नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दीपिका होली के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की शूटिंग करेंगी। इस वजह से वो होली सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी।'
खबर के मुताबिक, 'इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से दिल्ली में शुरू होनी है और इसके लिए दीपिका 21 मार्च बुधवार के दिन मुंबई से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।'
दीपिका ने मंगलवार को अवॉर्ड शो में खुद इस बात का खुलासा किया है। दीपिका ने बताया था कि इस होली पर वो काम करेंगी, कोई सेलिब्रेशन का प्लान नहीं है।'
बता दें कि फिल्म 'छपाक' की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर की लाइफ पर बेस्ड है। ये फिल्म दीपिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अभी कुछ दिनों पहले ही दीपिका का लंदन के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ था।