फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsDeepika Padukone and Ranbir Kapoor Comes Closer Again Pictures Going Viral From Yeh Jawani Hai Deewani Entertainment News India

फिर करीब आए दीपिका-रणबीर? वायरल तस्वीरें देखकर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

Yeh Jawani Hai Deewani Reunion: फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के रीयूनियन में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को क्लोज देखकर लोग हैरान रहे। तस्वीरों पर मजेदार कमेंट आए हैं जो कि वायरल हो रहे हैं।

फिर करीब आए दीपिका-रणबीर? वायरल तस्वीरें देखकर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 02 Jun 2023 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को हाल ही में 10 साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर मेकर्स ने एक रीयूनियन रखा जिसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोचलीन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी शरीक हुए। रीयूनियन का वीडियो और कुछ तस्वीरें मेकर्स ने रिलीज कीं जिनमें एक्स कपल रणबीर-दीपिका एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आए। इस बात को सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

'ये जवानी है दीवानी' के रीयूनियन की तस्वीरें
एक यूजर ने लिखा, "क्या पत्नियां अपने पतियों को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के इतना करीब होने देती हैं?" वहीं एक शख्स ने लिखा, "इस तस्वीर को देखने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन दीपिका पादुकोण से ज्यादा रिस्पेक्ट डिजर्व करती है।" मालूम हो कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ काफी वक्त तक रिलेशनशि में रहे हैं और फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। उनकी ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।

दीपिका-रणबीर को करीब देखकर हैरान फैंस
इस फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार किया कि आज इसे एक कल्ट मूवी के तौर पर देखा जाता है। रीयूनियन की तस्वीरें देखकर दर्शक कुछ फैंस खुश नजर आए जो दीपिका-रणबीर की जोड़ी को पसंद करते थे, वहीं कुछ ने कमेंट सेक्शन में तंजिया अंदाज में कमेंट किए। एक शख्स ने लिखा, "क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड के लोग एक बार में सिर्फ एक ही पार्टनर के साथ रहने में बिलीव करते हैं? वो सिर्फ सोशल स्टेटस के लिए शादी करते हैं। सिंगल पार्टनर जैसा कुछ नहीं होता।"

कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखी मजेदार बातें
एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया, "हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन मैंने पिछले काफी वक्त से दीपिका को उसके इतने करीब और खुश नहीं देखा है। बावजूद इसके कि उसने पिछले कुछ वक्त में बहुत बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं।" बता दें कि रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के साथ शादी कर चुके हैं और दीपिका रणवीर सिंह के साथ शादी कर चुकी हैं।