Hindi NewsEntertainment Newsde de pyaar de ajay devgan replies back to tanushree dutta on working with alok-nath

De De Pyaar De: आलोकनाथ के साथ काम करने पर अजय पर भड़कीं तनुश्री, तो 'सिंघम' ने ये दिया जवाब

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर को फैन्स ने जितना पसंद किया उतना ही इस फिलम को लेकर तनुश्री और कंगना की बहन रंगोली ने खूब हंगामा किया। दरअसल,...

De De Pyaar De: आलोकनाथ के साथ काम करने पर अजय पर भड़कीं तनुश्री, तो 'सिंघम' ने ये दिया जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 19 April 2019 02:35 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर को फैन्स ने जितना पसंद किया उतना ही इस फिलम को लेकर तनुश्री और कंगना की बहन रंगोली ने खूब हंगामा किया। दरअसल, तनुश्री को अजय का आलोकनाथ के साथ काम करना पसंद नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर अजय ने अपना बयान दिया है। अजय ने कहा कि फिल्म की शूटिंग आलोकनाथ पर आरोप लगने से पहले ही पूरी हो चुकी थी। उस वक्त हालात मेरे बस में नहीं थे।

अजय ने कहा, 'ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज होनी चाहिए थी क्योंकि इसकी शूटिंग सितंबर में पूरी हो चुकी थी। आलोकनाथ के साथ जो सीन शूट किए गए थे उनकी शूटिंग अगस्त में पूरी हो गई थी। ये सभी सीन 40 दिन में अलग-अलग सेट पर शूट किए गए थे जिसमें से एक आउटडोर लोकेशन भी थी और इसमें 10 एक्टर्स शामिल थे। आलोकनाथ के साथ शूटिंग पूरी होने के बाद उनपर आरोप सामने आए।'

अजय ने आगे कहा, 'उन सीन्स में आलोकनाथ को हटाकर सभी एक्टर्स से दोबारा डेट लेकर री-शूट करना लगभग मुश्किल था। इससे प्रोड्यूसर्स को काफी पैसों का नुकसान होता। आलोकनाथ को रिप्लेस करने का फैसला केवल मेरा नहीं हो सकता था। पूरी यूनिट के फैसले के साथ मुझे जाना था। मैं मीटू अभियान की काफी रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन ऐसे हालात में जब उसपर मेरा कोई काबू नहीं है तो पता नहीं क्यों लोग मुझे असंवदेनशील और झूठा इंसान बताने की कोशिश कर रहे हैं।'

तनुश्री ने अजय को कही थी ये बात...

आलोकनाथ के साथ अजय के काम पर करने पर तनुश्री ने एक ओपन लेटर में लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में झूठे और दिखावटी लोग भरे हैं।

तनुश्री ने कहा कि फिल्म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर कर देना क्या इतना मुश्किल है। ट्रेलर और पोस्टर आने से पहले तो किसी को पता भी नहीं था कि फिल्म में आलोकनाथ हैं। अगर फिल्ममेकर्स चाहते तो उन्हें रिप्लेस कर सकते थे और दोबारा शूट कर सकते थे। इससे वृंता नंदा(जिन्होंने आलोकनाथ पर आरोप लगाया था) और उनके जैसी महिलाओं जिनका आलोकनाथ में उत्पीड़न किया, उन्हें उचित सम्मान दिया जा सकता था। लेकिन नहीं उन्होंने तो आलोकनाथ के साथ काम करके इन महिलाओं के साथ और भी बुरा बर्ताव किया है।

तनुश्री ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि बॉलिवुड एक दिन ऐसे लोगों से आजाद होगा जिन्हें लाखों लोगों का प्यार मिलता है लेकिन वो सामाजिक रूप से इतने गैर-जिम्मेदार हैं। हमें असल हीरो और हीरोइन की जरूरत है। बॉलिवुड को ऐसे पुरुष और महिलाओं की जरूरत है जो दबे-कुचले लोगों के सम्मान के लिए खड़ा हो सके।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें