वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि वरुण मई में गर्लफ्रेंड नताशा से गोवा में शादी करेंगे। इन खबरों पर वरुण या नताशा में से तो किसी का बयान नहीं आया, लेकिन जब वरुण के पापा डेविड धवन से इस बारे में पूछा तो पहले तो वह इन खबरों पर हंसे, फिर उन्होंने कहा कि यह सब झूठी खबरें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन खबरों पर विश्वास ना करें।
डेविड ने कहा, 'फिर से नहीं, मैं अपने बेटे की शादी के लिए कितनी डेट्स और वेन्यू के बारे में सुन चुका हूं। हर हफ्ते मुझे बताया जाता है कि वरुण की शादी हो रही है। लोगों को मुझसे ज्यादा पता है मेरे बेटे के बारे में। अब जो नई शादी की डेट सामने आई है इसमें भी कोई सच्चाई नहीं है। जब भी वरुण शादी करेगा इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी।'
डेविड ने आगे कहा, 'वरुण पर अभी शादी को लेकर कोई प्रेशर नहीं है। शादी को लेकर जो भी डिसाइड करना वो दोनों अपने आप कर लेंगे। मैं और मेरी वाइफ बहुत खुश होंगे जब भी दोनों शादी करेंगे।'
करण जौहर बोले- 'कभी खुशी कभी गम' मेरे चेहरे पर एक बड़ा तमाचा है
वरुण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा वरुण अपने पापा डेविड द्वारा निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं।