Dasara Advance Booking: 'दशहरा' की जोरदार एडवांस बुकिंग, कहीं फिर से बॉलीवुड पर भारी ना पड़ जाए साउथ
तेलुगू सुपरस्टार 'नानी' की फिल्म दशहरा 30 मार्च को रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। इसी दिन अजय देवगन की 'भोला' भी आ रही है जिसे कड़ी टक्कर मिल सकती है।

साउथ सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी फिल्म 'दशहरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वो मुंबई में वड़ा पाव खाते दिखे थे। साउथ की फिल्मों को लेकर जिस तरह का क्रेज पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है उसके बाद एक्टर्स अपनी फिल्मों का प्रचार मुंबई में भी करने लगे हैं। शुरुआती रुझान देखें तो फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बना सकती है। अनुमान है कि यह नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म होगी। अगर फिल्म की माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी हो गई तो यह हिंदी क्षेत्रों में 'कांतारा' और 'पुष्पा' जैसा कमाल कर सकती है।
कितना रहा एडवांस बुकिंग
'दशहरा' तेलुगू फिल्म है। एडवांस बुकिंग में अभी से कई थियेटर्स के सारे शोज बिक चुके हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। इसी दिन अजय देवगन स्टारर 'भोला' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 'भोला' को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म 1300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी है। चर्चा है कि फिल्म के निर्माता रिस्पॉन्स को देखते हुए और शो बढ़ाने वाले हैं। अब देखना ये है कि क्या यह 'बाहुबली', 'आरआरआर', 'केजीएफ 1' और 2 सहित साउथ की अन्य सुपरिहट फिल्मों जैसा रिकॉर्ड बना पाएगी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1 से 2 करोड़ है। कुल 50 से 100 हजार टिकट्स बुक हुए हैं।
5 बजे सुबह से शुरू होंगे शोज
'दशहरा' के शोज की किस तरह डिमांड है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि रिलीज के दिन शोज 5 बजे से शुरू हो जाएंगे। नानी से पावर पैक्ड परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला हैं। दशहरा में सिंगरेली कोयला खानों की कहानी के जरिए सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी दर्शाया गया है।
फिल्म में नानी के अलावा दीक्षित शेट्टी, कीर्ति सुरेश और जरीना वहाब हैं। फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।