Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़coronavirus anushka sharma pledge to donate in pm cares fund to fight with coronavirus

कोरोना: अनुष्का शर्मा ने बढ़ाया देश की मदद करने के लिए हाथ, कहा- मेरा दिल टूट गया है

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश डरा हुआ है। भारत में इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के सभी स्टार्स इस इस वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मदद के लिए आगे आ रहे...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 March 2020 11:38 AM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश डरा हुआ है। भारत में इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के सभी स्टार्स इस इस वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी इस वायरस से लड़ने के लिए अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। इसी बीच अनुष्का शर्मा ने अपने योगदान का ऐलान किया है। अनुष्का ने ट्वीट किया, 'मैं और विराट प्रधानमंत्री सहायाता कोष का सपोर्ट कर रहे हें। कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।'

 

वैसे अनुष्का ने इस ट्वीट में इसका खुलासा नहीं किया है कि वह कितनी धनराशि दान करने वाली हैं।

इससे पहले दोनों ने फैन्स को साथ में दिया था ये मैसेज...

इससे पहले दोनों ने वीडियो शेयर कर फैन्स को एक साथ मैसेज दिया था। वीडियो में अनुष्का ने कहा था, 'कोरोना वायरस से जंग जीतने मे समय लगेगा और हौंसला  लगेगा। कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें क्योंकि ये महत्वपूर्ण है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए।' 

वहीं विराट ने कहा था, 'घर पर ही रहिए, अपने परिवार को और अपने आप को बचाइये कोरोनावायरस से। घर से निकलकर, मोर्चा बनाकर और शोर मचाकर कोरोनावायरस से जंग हीं जीती जा सकती है। आपकी एक लापरवाही की वजह से हम सबको और पूरे देश को चुकानी एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 21 दिनों तक घर के अंदर रहिए और देश को बचाइए।'

इसके बाद दोनों साथ में कहते हैं, 'एकता दिखाइए जीवन और देश बचाइए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें