फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newscorona virus outbreak sunny deol share photo with brother bobby deol

कोरोना वायरस के खौफ के बीच सनी देओल ने शेयर की भाई बॉबी के साथ फोटो और लिखा ये मैसेज

सनी देओल वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से वह फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। अब  हाल ही में उन्होंने भाई बॉबी देओल के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में बॉबी...

कोरोना वायरस के खौफ के बीच सनी देओल ने शेयर की भाई बॉबी के साथ फोटो और लिखा ये मैसेज
Sushmeetaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सनी देओल वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से वह फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। अब  हाल ही में उन्होंने भाई बॉबी देओल के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में बॉबी ने सनी को गले लगाया हुआ है। सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कुछ हैशटैग का इस्तेमाल किया है। सनी ने लिखा, हैशटैग ब्रदरहुड, हैशटैग स्ट्रेंथ, हैशटैग लव।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

दोनों भाई की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

सनी से हाल ही में कोरोना वायरस और इसकी वजह से हुए लॉकडाउन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'इस प्रोसेस की वजह से हम अपनी जिंदगी की और इस दुनिया की वैल्यू करने लगे हैं। सनी ने ये भी कहा कि इस लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए जब लाइफ बहुत सिंपल थीं।'

सनी ने कहा, इस लॉकडाउन के खत्म होते ही हम अपने मदर नेचर की और केयर करेंगे।'

कोरोना रिलीफ फंड: भोजपुरी सितारे भी मदद के लिए आए आगे, आम्रपाली से लेकर निरहुआ तक स्टार्स ने दी इतनी रकम, देखिए पूरी लिस्ट

सनी से जब पूछा कि क्या घर पर इतने दिन रहने से स्ट्रेस बढ़ेगा तो उन्होंने कहा, 'इस वक्त यही बेस्ट तरीका है इस वायरस से निपटने के लिए। हमारी जब भी छट्टियां होती थीं तो हम घूमने जाते थे, लेकिन इस समय आप अपने परिवार से और कनेक्ट हो सकते हैं। 21 दिन का लॉकडाउन भले ही कठोर लगे, लेकिन अगर हम अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें घर पर ही रहना होगा।'

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े