कोरोना वायरस के खौफ के बीच सनी देओल ने शेयर की भाई बॉबी के साथ फोटो और लिखा ये मैसेज
सनी देओल वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से वह फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने भाई बॉबी देओल के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में बॉबी...

सनी देओल वैसे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से वह फैन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने भाई बॉबी देओल के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में बॉबी ने सनी को गले लगाया हुआ है। सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कुछ हैशटैग का इस्तेमाल किया है। सनी ने लिखा, हैशटैग ब्रदरहुड, हैशटैग स्ट्रेंथ, हैशटैग लव।
दोनों भाई की इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
सनी से हाल ही में कोरोना वायरस और इसकी वजह से हुए लॉकडाउन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'इस प्रोसेस की वजह से हम अपनी जिंदगी की और इस दुनिया की वैल्यू करने लगे हैं। सनी ने ये भी कहा कि इस लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए जब लाइफ बहुत सिंपल थीं।'
सनी ने कहा, इस लॉकडाउन के खत्म होते ही हम अपने मदर नेचर की और केयर करेंगे।'
सनी से जब पूछा कि क्या घर पर इतने दिन रहने से स्ट्रेस बढ़ेगा तो उन्होंने कहा, 'इस वक्त यही बेस्ट तरीका है इस वायरस से निपटने के लिए। हमारी जब भी छट्टियां होती थीं तो हम घूमने जाते थे, लेकिन इस समय आप अपने परिवार से और कनेक्ट हो सकते हैं। 21 दिन का लॉकडाउन भले ही कठोर लगे, लेकिन अगर हम अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हमें घर पर ही रहना होगा।'
