ऑक्सीजन सपोर्ट पर कोरोना पीड़ित ललित मोदी, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने दी विशेज
इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके जानकारी दी की वह 'कोविड-19 और डीप निमोनिया' दोनों से पीड़ित होने के बाद 24/7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके जानकारी दी की वह 'कोविड-19 और डीप निमोनिया' दोनों से पीड़ित होने के बाद 24/7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। उन्होंने पोस्ट में कई फोटो शेयर की और अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह मैक्सिको में थे जब वह संक्रमण के शिकार हुए और अब एयर एंबुलेंस से लंदन पहुंचे हैं। ललित ने कहा कि उन्हें 'ठीक होने के लिए समय चाहिए' और उन्होंने सोचा था कि उनकी स्थिति जल्द सुधरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके बच्चे और दोस्त समर्थन के लिए उनके साथ रहे।
ललित की पोस्ट पर ललित की कथित गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के भाई अभिनेता राजीव सेन सहित कई हस्तियों ने कमेंट किए। ललित ने अस्पताल से खुद की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा अपने डबल कोविड -19, इन्फ्लूएंजा और निमोनिया से पीड़ित होने की बात बताई। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें एयर एम्बुलेंस से लंदन ले जाया गया है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा की, जल्दी ठीक हों। राजीव सेन ने भी ललित को शुभकामना दी और लिखा, ललित आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मजबूत बने रहें।
एक एयरपोर्ट से अपनी फोटो शेयर करते हुए ललित ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मेरे दो रक्षकों के साथ। दो डॉक्टरों ने तीन सप्ताह तक गंभीरता से मेरी निगरानी की, मेरा 24/7 इलाज किया। बता दें कि ललित मोदी ने पिछले साल जुलाई में सुष्मिता सेन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर की तीं। उन्होंने फोटो के जरिए अपने और सुष्मिता के रिश्ते की हिंट देते हुए सुष्मिता को अपनी बेटर हाल्फ कहा था। कुछ महीनों बाद ललित ने सुष्मिता के साथ अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो हटा दी थी और अपना बायो भी बदल दिया था, जिससे ब्रेकअप की अफवाहें उड़ीं। सुष्मिता ने रिश्ते या कथित ब्रेकअप की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार किया है।