Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़contestant insults shehnaz gill on mujhse shaadi karoge show says kaunsi hoor ki pari hai wo

मुझसे शादी करोगे: कंटेस्टेंट ने की शहनाज गिल की बेइज्जती, कहा- कौन सी हूर की परी है वो

सोमवार को शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को सीक्रेट रूम में सभी कंटेस्टेंट्स की बातें सुनाई गई। इस दौरान उन्हें कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे देखने को मिले। मयंक अग्निहोत्री जो हमेशा शहनाज से बहस करते...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 March 2020 12:57 PM
share Share

सोमवार को शो में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को सीक्रेट रूम में सभी कंटेस्टेंट्स की बातें सुनाई गई। इस दौरान उन्हें कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे देखने को मिले। मयंक अग्निहोत्री जो हमेशा शहनाज से बहस करते हैं, उनकी बातें सुनकर शहनाज के साथ पारस को भी काफी गुस्सा आया। मयंक, शहनाज को लेकर जो बोलते हैं वो सुनकर पारस को काफी गुस्सा आ जाता है। दरअसल, वीडियो में दिखाया गया कि मयंक और जसलीन बैठकर बात कर रहे होते हैं। जसलीन, मयंक से कहती हैं, 'शहनाज को अगर इस घर में किसी में इंट्रेस्ट लेना है तो वो सिर्फ बल्लू(बलराज सयाल) और मयूर हैं।'

इसके बाद मयंक कहते हैं, 'कौन सी हूर की परी है वो? कहां से उतरी है? कोई अप्सरा है क्या? उनका दोगुला चेहरा देखा है।' 

— COLORS (@ColorsTV) March 2, 2020

ये सब बातें सुनकर शहनाज और पारस दोनों चौंक जाते हैं। शहनाज कहती हैं, 'ये यहां हीरो बनने आया है। यहां बिग बॉस खेलने आया है क्या। अब बताती हूं इसको, इसने किस्से पंगा लिया है।'

पारस भी कहते हैं, 'अब तक मुझे लगता था तू गलत है, लेकिन ये मास्टर माइंड बन रहा है। मुझे इसका जीना हराम करना है। इस गेमर को सिखाते हैं गेम।'

वहीं जसलीन और संजना की बातें सुनकर भी पारस को गुस्सा आता है। पारस कहते हैं, 'ऐसी लड़कियों को सीधा कर दूंगा एक दम। भई नई लड़कियां लेकर आओ शो में।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें