Hindi NewsEntertainment NewsComedian Munawar Faruqui instagram post says Im Done Goodbye After 12 Shows Cancelled In 2 Months - Entertainment News India

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का बेंगलूरू शो हुआ कैंसिल, इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया, गुड बाय'

बेंगलूरू पुलिस ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच रविवार को मुनव्वर फारूकी के स्टैण्डअप हास्य कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इन संगठनों ने आरोप लगाया है कि हास्य कलाकार ने...

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का बेंगलूरू शो हुआ कैंसिल, इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया, गुड बाय'
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 28 Nov 2021 02:03 PM
हमें फॉलो करें

बेंगलूरू पुलिस ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच रविवार को मुनव्वर फारूकी के स्टैण्डअप हास्य कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इन संगठनों ने आरोप लगाया है कि हास्य कलाकार ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था। इसके बाद मुनव्वर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया है।

पुलिस अधिकारी का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हां, हमने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वह आज किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगे।'' जानकारी के अनुसार, फारूकी ने रविवार शाम को 'डोंगरी टू नोव्हेयर' प्रस्तुति देने की योजना बनाई थी। नई दिल्ली के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया और सिद्धार्थ दास ने बेंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

बेंगलूरू का शो कैंसिल
मुनव्वर ने लिखा, 'आज बेंगलूरू शो कैंसिल हो गया। हम ने ऐसी बर्बरता के बीच भी 600 से अधिक टिकट बेचे थे। कुछ महीने पहले मेरी टीम ने दिवंगत पुनीत राजकुमार सर को चैरिटी के लिए संपर्क किया था, जो अब हम इस शो से करने वाले थे। हम ने तय किया था कि हम इस शो के लिए किसी भी तरह की चैरिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मेरे जो उन जोक्स के लिए जेल में डालना, जो मैंने कहे नहीं और मेरे शोज कैंसिल करना, जिन में कुछ भी दिक्कत नहीं। ये बहुत नाइंसाफी है। इस शो को देश के बाकी हिस्से में खूब पसंद किया गया था, चाहें वो किसी भी धर्म के क्यों न हो। हमारे शो को सेंसर सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन फिर भी बीते 2 महीनों में धमकी के चलते12 शो कैंसिल हुए हैं।'

नफरत जीत गई...
पोस्ट के आखिर में मुनव्वर ने लिखा, 'इनकी नफरत का बहाना बन गया हूं, हंसा कर कितनों का सहारा बन गया हूं, टूटने पे इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं, मैं सितारा बन गया हूं। मुझे लगता है कि ये अंत है, मेरा नाम है मुनव्वर फारुखी और आप सब बहुत अच्छी ऑडियंस थे, गुड बॉय।' मुनव्वर ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया, मेरा हो गया, गुड बाय। अन्याय।'

कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत
याद दिला दें कि श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति समेत विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ बेंगलूरू के पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी। उन्होंने हास्य कलाकार पर हिंदू देवताओं का कथित तौर पर अपमान करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। शहर में अशोकानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने शनिवार को कार्यक्रम के आयोजकों को एक पत्र लिखकर उनसे कार्यक्रम रद्द करने को कहा क्योंकि हास्य कलाकार एक विवादास्पद शख्स है। 

'मुनव्वर फारूकी विवादित शख्स हैं'
इंस्पेक्टर ने अपने पत्र में कहा, ''ऐसा समझा जाता है कि मुनव्वर फारूकी विवादित शख्स हैं...कई राज्यों ने उनके हास्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर में तुकोजी पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है।'' उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से अशांति पैदा हो सकती है, शांति और सौहार्द्र भंग हो सकता है तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। पत्र में लिखा गया है, ''अत:, ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आपको फारूकी का स्टैण्डअप हास्य कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें