Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Comedian Kunal Kamras comedy shows get cancelled in Banglore heres how he reacted on twitter - Entertainment News India

बेंगलुरू में कॉमेडी शो रद्द किए जाने पर भड़के कुणाल कामरा, कहा 'मुझे ही कोरोना का वेरिएंट'

जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने कॉमेडी शो में कुणाल कई बार मजाक-मजाक में ऐसी बातें कह देते हैं जिससे बड़े-बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं। इस महीने...

Garima Singh टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Dec 2021 06:23 PM
हमें फॉलो करें

जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने कॉमेडी शो में कुणाल कई बार मजाक-मजाक में ऐसी बातें कह देते हैं जिससे बड़े-बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं। इस महीने बेंगलुरू में उनके कई शो होने थे, जो अब रद्द कर दिए गए हैं। कुणाल कामरा ने इस बात की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया पर दी है। कुणाल ने ट्वीट में कई पेज का लम्बा चौड़ा नोट पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए ये भी लिखा है कि लोग ये समझने लगे हैं कि वो ही कोरोना के नए वेरिएंट हैं।

कुणाल ने ट्वीट में निकाली अपनी भड़ास

नोट के पहले पेज में कुणाल कामरा ने लिखा है, 'हैलो बेंगलुरू वासियों...मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले 20 दिन तक बेंगलुरू में मेरे जितने भी शो शेड्यूल थे, वो सारे रद्द कर दिए गए हैं। शो को रद्द करने के लिए दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला यह कि वेन्यू पर हम 45 लोगों को नहीं बिठा सकते हैं, जबकि वहां पर ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। दूसरी वजह यह है कि धमकियां आ रही हैं कि अगर उस वेन्यू पर मेरा शो हुआ तो उसे हमेशा-हमेशा के लिए बंद करवा दिया जाएगा। ये कोविड प्रोटोकॉल का ही हिस्सा है। लोग मुझे ही वायरस का नया वेरिएंट समझ रहे हैं।'

नोट में कुणाल ने कसा तंज

कुणाल कामरा यहीं पर नहीं रूके। ट्विटर पर कुणाल का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है। शेयर किए गए एक और नोट में कुणाल कामरा ने लिखा है, 'ट्विटर पर जो लोग सोच रहे हैं कि जब फारूकी को कॉमेडी छोड़नी पड़ी तो कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है?' हमें यहां पर इस फैक्ट से संतोष करना चाहिए कि जो रूलिंग पार्टी है वो समानता के साथ उत्पीड़न करने की जुगत में है। अगर हम इसी राह पर चलते रहें तो जलवायु परिवर्तन के बाद हम समान आजादी भी पा सकेंगे।'

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) December 1, 2021

आखिर में कह दी ये बात 

इसी के साथ कुणाल ने अगले दो नोट में मस्ती भरे अंदाज में अपनी बात सामने रखी है। इन दोनों नोट में कुणाल ने लोगों को 5 स्टेप में शो रद्द करने के टिप्स दिए हैं। इन टिप्स को पढ़ते हुए आपकी हंसी छूटना तय है। इन पांचों स्टेप को बताने के लिए कुणाल ने ये भी लिथा है, 'आप इसे ऐसे कलाकार पर भी आजमा सकते हैं जिसकी बातें आपको रास नहीं आती हैं। जो आपको मजाकिया नहीं लगता है। ऐसा करके आपको खुद भी व्यस्त रख सकते हैं।'

 

 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें