बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर पिता चंकी ने उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं।
चंकी पांडे ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या।' पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया। इसके अलावा नीलम कोठारी और वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। चंकी और अनन्या की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा है। फोटो में पिता और बेटी की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है।
कुणाल खेमू ने पैर पर बनवाया शानदार टैटू, 30 घंटे में हुआ तैयार, वीडियो वायरल
इसके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे। आपके सभी सपने पूरे हों, जो आपका दिल चाहता है। भगवान आपको आशीर्वाद दें। आपको मेरा ढेर सारा प्यार।'
भूमि पेडनेकर 'फिल्म स्कूल' में हो गई थीं फेल, चुकाना पड़ा था 13 लाख रुपये का लोन
अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म खाली पीली में नजर आई थी। इसमें उन्होंने ईशान खट्टर के साथ काम किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इन दिनों अनन्या गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसेक अलावा वह विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूसर कर रहे हैं।