Box Office: फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 या द वैक्सीन वॉर, जानें पहले दिन कमाई में किसका पलड़ा भारी
Box Office Report: चंद्रमुखी 2, फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर के अर्ली एस्टीमेट्स की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और ये काफी निराशाजनक हैं। तीनों फिल्मों को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। देखें कमाई।

गदर 2 और जवान के बवंडर के बाद 28 सितंबर को 3 नई फिल्में रिलीज हुई हैं। ये मूवीज हैं फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर। फिल्म के रिव्यूज, रेटिंग और अर्ली कलेक्शन से जुड़ी रिपोर्ट्स आने लगी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अब तक का जो गणित है उसके मुताबिक, तीनों फिल्में सिंगल डिजिट में ही कमाई करती दिख रही हैं। तीनों की तुलना करें तो फुकरे 3 का प्रदर्शन बाकी दोनों से ठीक है।
उम्मीद से कम कलेक्शन
फुकरे 3, चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर फिल्में गुरुवार को रिलीज हुई हैं। आज के दिन कुछ जगहों पर पब्लिक हॉलीडे है फिर भी मूवीज का कलेक्शन उम्मीद से कम रहा। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में आई फुकरे रिटर्न्स ने अपने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फुकरे 3 के लिए यह अमाउंट भी काफी मुश्किल लग रहा है। कम से कम शुरुआती रिपोर्ट्स से तो ऐसा ही लग रहा है। शाम या रात तक थिएटर्स में भीड़ जुट जाए तो कहा नहीं जा सकता। फिलहाल फुकरे 7 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
द वैक्सीन वॉर
द वैक्सीन वॉर की शुरुआत भी फीकी हुई है। मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर रह चुकी है। इस फिल्म से भी ठीक-ठाक उम्मीदें थीं लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स काफी निराशाजनक हैं। दरअसल मूवी साइंस बेस्ड है। माना जा रहा है कि यह शहरी दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करेगी। हालांकि कश्मीर फाइल्स भी पहले डल रही थी। बाद में वर्ड ऑफ माउथ से इसका कलेक्शन बढ़ा था। फिल्म पहले दिन 2 करोड़ तक पहुंचती दिख रही है।
चंद्रमुखी 2 का कलेक्शन
कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। ओपनिंग डे पर इसकी अडवांस बुकिंग भी कुछ खास नहीं रही थी। वॉक-इन टिक्ट्स को देखते हुए भी शुरुआती कलेक्शन के कयास करीब 5.50 करोड़ तक पहुंचने के लग रहे हैं। फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है। कलेक्शन का आंकड़ा भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर है।
जवान
इन तीनों फिल्मों के साथ थिएटर्स में जवान भी है। फिल्म का तीसरा हफ्ता है और गुरुवार को 22वां दिन होगा। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो जवान आज 5 करोड़ तक कमाई कर लेगी।
