Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Chandigarh University leaked video incident Sonu Sood appeals to the people not to share mms

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लीक वीडियो पर सोनू सूद का आया रिएक्शन, लोगों से की अपील

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों से ये अपील की।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 18 Sep 2022 03:44 PM
share Share

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार की रात को प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सोनू सूद जो खुद पंजाब से हैं अब उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह वक्त पीड़ितों के साथ खड़े होने का है।

वीडियो शेयर नहीं करने की अपील


सोनू ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें।‘ 

वायरल वीडियो को लेकर यह अपील की जा रही है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या किसी अन्य माध्यम पर शेयर ना करें। ऐसे में सोनू सूद ने भी इसी ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘यह हमारे लिए परीक्षा का समय है... पीड़ितों के लिए नहीं, जिम्मेदार बनिए।‘ 

 

क्या है पूरा मामला


जांच में पता चला है कि हॉस्टल की एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का वीडियो बनाकर शिमला में रह रहे एक लड़के को भेजा था जिसे वो जानती है। उस लड़के ने कथित तौर पर वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिया। जब हॉस्टल वॉर्डन और अन्य लड़कियों ने आरोपी लड़की से पूछा तो उसने ये माना कि वीडियो को शिमला में रह रहे एक लड़के को भेजा था।

किसी ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की-पुलिस


ऐसी अफवाह उड़ी कि वीडियो लीक होने के बाद कई छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की जिसे मोहाली के एसएसपी ने खारिज कर दिया। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एसएसपी ने कहा, ‘यह छात्रा के वीडियो शूट करने और शेयर करने का मामला है। आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से संबंधित किसी की मौत की सूचना नहीं है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार किसी ने कोशिश (आत्महत्या) नहीं की।‘
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें