Chaleya to Leke Prabhu ka Naam Know Most Popular Songs of This Week - Entertainment News India टॉप-5 गानों की लिस्ट में शाहरुख ने दी सलमान को पटखनी! रणबीर-रश्मिका ने भी जीता दिल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Chaleya to Leke Prabhu ka Naam Know Most Popular Songs of This Week - Entertainment News India

टॉप-5 गानों की लिस्ट में शाहरुख ने दी सलमान को पटखनी! रणबीर-रश्मिका ने भी जीता दिल

शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस अक्सर ही आपस में भिड़े रहते हैं। कभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तो कभी टॉप-5 की लिस्ट में रैंकिंग के मामले में दोनों एक दूसरे को बीट करते रहते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 07:10 PM
share Share
Follow Us on
टॉप-5 गानों की लिस्ट में शाहरुख ने दी सलमान को पटखनी! रणबीर-रश्मिका ने भी जीता दिल

Top 5 Songs of the Week: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन इसके गाने मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं। फिल्म का म्यूजिक लोगों को काफी पसंद आ रहा है और 'लेके प्रभु का नाम' सॉन्ग इतना पॉपुलर हो गया है कि इसने ऑरमैक्स की टॉप-5 की लिस्ट में दूसरी पोजिशन हासिल कर ली है। अब सवाल यह उठता है कि अगर टाइगर-3 का गाना दूसरे नंबर पर है तो फिर नंबर एक, नंबर तीन, और बाकी की पोजिशन्स किसने कब्जा की हैं।

जवान का गाना हिट
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का गाना 'चलेया' लोगों की प्लेलिस्ट में अभी तक जगह बनाए हुए है। इस गाने को लोग रिपीट पर सुनना पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि Chaleya सॉन्ग ऑरमैक्स की टॉप-5 लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है।

तीसरे नंबर पर कौन?
पहली और दूसरी पोजिशन अगर शाहरुख खान और सलमान खान ने कब्जा की है तो फिर सवाल यह उठता है कि तीसरे नंबर पर कौन है? जवाब है- रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी। फिल्म 'एनिमल' का गाना 'हुआ मैं' इस लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर आया है।

हनी सिंह ने मचाई धूम
काफी वक्त से वापस इंडस्ट्री में कमबैक करने की कोशिश कर रहे रैपर हनी सिंह का गाना 'कालास्टार' टॉप-5 में चौथी पोजिशन पर है। हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की यह जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है।

पांचवे नंबर पर एनिमल
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' का नाम बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म का गाना 'सतरंगा' ऑरमैक्स की टॉप-5 की लिस्ट में पांचवी पोजिशन पर है। इस सॉन्ग को भी बाकी गानों की तरह लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।