फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newschak de actor Rio Kapadia died at the age of 66 source tells he was diagnosed with cancer

'चक दे' एक्टर रियो कपाड़िया का निधन, पिछले साल हुआ था कैंसर

चक दे और हैपी न्यू इयर जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर रियो कपाड़िया के निधन से इंडस्ट्री में शोक है। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को किया जाएगा। रिपोर्ट्स हैं कि बीते साल उनको कैंसर हुआ था।

'चक दे' एक्टर रियो कपाड़िया का निधन, पिछले साल हुआ था कैंसर
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईThu, 14 Sep 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

चक दे में शाहरुख खान के साथ काम करने वाले जाने-माने एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया। उनकी उम्र 66 साल थी। रियो ने दिल चाहता है, हैपी न्यू इयर और मर्दानी जैसी फिल्मों में भी काम किया था। उनके गुजरने की खबर की पुष्टि उनके दोस्त फैजल मलिक ने की। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को किया जाएगा।

बीते साल हुआ था कैंसर
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर है। एक्टर रियो कपाड़िया का आज (14 सितंबर) दोपहर 12:30 बजे के करीब इस दुनिया को अलविदा कह गए। रियो के परिवार में उनकी वाइफ मारिय फराह और बच्चे अमन और वीर हैं। रियो का अंतिम संस्कार शुक्रवार को गोरेगांव के शिवधाम भूमि गोरेगांव में होगा। रियो की मौत कैसे हुई, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। इंडस्ट्री के लोग उनके निधन पर सोशल मीडिया में शोक जता रहे हैं। करीबी सोर्सेज के मुताबिक, बीती साल उन्हें कैंसर का पता लगा था। 

साथियों के लिए उठा चुके हैं आवाज
रियो फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। वह सपने सुहाने लड़कपन में थे। उन्होंने सिद्धार्थ तिवारी की महाभारत में गांधारी के पिता का रोल किया था। रियो टीवी पर एक्टर्स के अधिकारों पर भी आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने कलाकारों से भी गुजारिश की थी कि एक-दूसरे का सपोर्ट करें। 2012 में उनको किसी बड़े शो में रिप्लेस किया गया था, इसके बाद वह इस मुद्दे पर खुलकर बोले थे। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े