'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम चाहत खन्ना हुईं साइबर क्राइम की शिकार, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं। बीते कुछ हफ्तों से एक्ट्रेस का नाम पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ जुड़ा रहा है और दोनों...

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं। बीते कुछ हफ्तों से एक्ट्रेस का नाम पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ जुड़ा रहा है और दोनों ने कुछ दिन पहले ही कुबूल किया था कि लॉकडाउन के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला है। वहीं चाहत खन्ना और मीका सिंह बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ ली हुई रोमांटिक तस्वीरों को शेयर कर लगातार खबरों में छाए रहे। हाल ही में चाहत चाहत खन्ना ने बताया है कि वह डिप्रेशन में हैं। अब डिप्रेशन के बाद वह साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। खबरों की मानें तो सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें गंदे-गंदे मैसेज और कई अनजान लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आ रही है। इस बात से परेशान चाहत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में चाहत खन्ना ने बताया कि लॉकडाउन में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। जिसका मैं भी शिकार हो गई हूं। चाहत के अनुसार, कुछ दिन पहले वह अपने किसी पुराने दोस्त से मिली थी, जिसके बाद से ही शादी के प्रपोजल आने शुरू हो गए। लोग उन्हें डेट पर चलते के लिए पूछ रहें हैं। इतना ही नहीं उनके अकाउंट से अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी गई है।
चाहत खन्ना के अनुसार, उनके बार सोशल अकाउंट से गंदे गंदे मैसेज भी भेजे गए हैं, जो उन्होंने नहीं भेजे हैं। उन्होंने कहा, '' ऐसा करने के बारें में भी सोच नहीं सकती। वैसे मेरी इस फ्रेंड ने पहली बार मुझे परेशान नहीं किया है। इसके चलते मेरा एक दोस्त पहले भी डिप्रेशन में जा चुका है।'' चाहत ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मैं जानती हूं कि पुलिस अभी बड़े चैलेंज्स को हैंडल कर रही है।
कार्तिक ने पूछा- दाढ़ी ट्रिम करानी चाहिए या नहीं? दीपिका ने दिया जवाब
बता दें कि चाहत खन्ना संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में नजर आई थी। एक्ट्रेस इस फिल्म में मनीषा कोईराला की बेटी की भूमिका में थी। इस फिल्म के अलावा चाहत 7½ फेरे.. मोर दैन अ वेडिंग में भी काम किया है। एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में सपोर्टिंग रोल से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है और टीवी शो कबूल में नजर आ चुकी हैं। चाहत का पहला टीवी शो 2002 में आया था जिसका नाम 'सच्ची बात सभी जग जाने' था।' फैंस उन्हें हाफ करीना, हाफ कैटरीना भी बुलाते हैं।
नाकाम रिश्तों की वजह से डिप्रेशन में हैं ऐक्ट्रेस चाहत खन्ना
