cartoonist manoj sinha created aamir khan cartoon calendar 2020 gets viral on social media आमिर खान ने अपने फिल्मी किरदारों पर बने कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा के कैलेंडर को किया लॉन्च, देखें फोटो, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़cartoonist manoj sinha created aamir khan cartoon calendar 2020 gets viral on social media

आमिर खान ने अपने फिल्मी किरदारों पर बने कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा के कैलेंडर को किया लॉन्च, देखें फोटो

कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के निभाए कुछ बेहद मशहूर किरदारों पर कैलेंडर बनाया है। मनोज ने खुद इस खास तोहफे को आमिर खान को भेट किया। यह कार्टूनिस्ट कैलेंडर मुबंई में...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2020 05:23 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान ने अपने फिल्मी किरदारों पर बने कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा के कैलेंडर को किया लॉन्च, देखें फोटो

कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के निभाए कुछ बेहद मशहूर किरदारों पर कैलेंडर बनाया है। मनोज ने खुद इस खास तोहफे को आमिर खान को भेट किया। यह कार्टूनिस्ट कैलेंडर मुबंई में लांच हुआ। इस कैलेंडर पर आमिर खान ने अपने साइन कर कार्टूनिस्ट को बधाई दी।

बता दें कैलेंडर में ‘पीके’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘दंगल’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘दिल चाहता है’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘लगान’, ‘तारे जमीन पर’ और उनकी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार शामिल हैं, जिन्हें कार्टून का रूप दिया गया है। कैलेंडर में आमिर के किरदारों के साथ उनकी फिल्मों के डायलॉग और गानों के लिरिक्स भी लिखे हुए हैं। 

 cartoonist manoj sinha created aamir khan cartoon calendar

आमिर के फैन्स को फिलहाल उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म को आमिर ने खुद प्रोड्यूस किया है और इसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का निर्देशन कर चुके हैं। 

 cartoonist manoj sinha created aamir khan cartoon calendar


आमिर की यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक रुपांतरण है जिसमें टॉम हैंक्स थे। आमिर की इस आगामी फिल्म में करीना कपूर और तमिल स्टार विजय सेतुपति भी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।