फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentBox office collection of tu jhoothi main makkar mrs chatterjee vs norway John Wick Chapter 4 kabzaa

Box Office: रानी मुखर्जी पर भारी पड़ा साउथ सिनेमा और हॉलीवुड, तू झूठी मैं मक्कार का अब भी जादू बरकरार

राजकुमार राव- भूमि पेडनेकर की भीड़ और जिमी शेरगिल की ऑपरेशन मेफेयर की रिलीज के बाद कब्जा, तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और जॉन विक 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है?

Box Office: रानी मुखर्जी पर भारी पड़ा साउथ सिनेमा और हॉलीवुड, तू झूठी मैं मक्कार का अब भी जादू बरकरार
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईSat, 25 Mar 2023 09:40 AM
ऐप पर पढ़ें

दर्शकों के लिए इस वक्त करीबन हर तरह का कंटेंट सिनेमाघरों में मौजूद है। एक्शन से लेकर रॉम- कॉम और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म तक। सिनेमाघरों में बीते दिन राजकुमार राव और भूमि पेडनकर की फिल्म भीड़ के साथ ही साथ जिमी शेरगिल की फिल्म ऑपरेशन मेफेयर रिलीज हुई। हालांकि ये दोनों ही फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कुछ खास सफल नहीं दिखीं। लेकिन इस बीच कब्जा, तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और जॉन विक 4 ने कैसी कमाई की, ये आपको हम इस रिपोर्ट में बताते हैं...।

कब्जा: साउथ इंडियन फिल्म कब्जा को शुरुआत में तो दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन धीरे धीरे फिल्म का कलेक्शन गिरता गया। क्रिटिक्स और सोशल मीडिया रिव्यूज के मुताबिक फिल्म केजीएफ औप पुष्पा की कॉपी लगती है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुकवार को डेढ़ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं कुल कमाई करीब 31.23 करोड़ रुपये हो गई है।

तू झूठी मैं मक्कार: 2023 की सक्सेसफुल फिल्मों में पठान के बाद तू झूठी मैं मक्कार का नाम आ रहा है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अब भी कमाई कर रही है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को करीब 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 121.29 करोड़ रुपये हो गया है।

मिसेज चटर्जी वर्से नॉर्वे: सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मिसेज चटर्जी वर्से नॉर्वे को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन हर कोई रानी मुखर्जी की खूब तारीफ कर रहा है। रानी ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया है। फिल्म की कमाई धीमी है और शुक्रवार को इसने करीब 82 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई करीब 11.31 करोड़ रुपये हो गई है।

जॉन विक- चैप्टर 4: कीनू रीव्स की फिल्म जॉन विक- चैप्टर 4 को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म ने गुरुवार को करीब 2 करोड़, शुक्रवार को करीब 5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक करीब साढ़े 6 करोड़ हो गया है। वहीं उम्मीद है कि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 7 करोड़ हो सकता है।