मंगलवार को 'तेजस' का और भी बुरा हाल, '12th फेल' को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा
Collection Day 5: 'तेजस' और '12th फेल' की रिलीज का पांचवां दिन है। कंगना रनौत को विक्रांत मेस्सी ने मात दे दी है। वीकडेज में '12th फेल' ने ओपनिंग डे से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

कंगना रनौत की 'तेजस' और विक्रांत मेस्सी की '12th फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कंगना ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म में वह पायलट तेजस गिल के रोल में हैं। एरियल एक्शन फिल्म से उनको काफी उम्मीदें थीं लेकिन पहले ही दिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई। आमतौर पर वीकेंड पर किसी भी फिल्म की कमाई बढ़ती है लेकिन 'तेजस' का हाल बुरा ही रहा।
कितना रहा बिजनेस?
फिल्म की सुस्त रफ्तार के बाद कंगना ने एक वीडियो रिलीज कर सिनेमाघरो में इसे देखने की अपील की। इसके बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ा। वीडियो के बाद तो कंगना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। मंगलवार को फिल्म का पांचवां दिन है और शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। वेब पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 30 लाख तक कमा सकती है। 5 दिन में इसका कुल कलेक्शन करीब 4.45 करोड़ हो जाएगा।
पहला दिन 1.25 करोड़
दूसरा दिन 1.30 करोड़
तीसरा दिन 1.20 करोड़
चौथा दिन 40 लाख
पांचवां दिन 30 लाख
कुल 4.45 करोड़
छोटे बजट की फिल्म का कमाल
दूसरी तरफ छोटे बजट की '12Th फेल' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली और इसे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला। इस रेस में उसने बाजी मार ली है और वीकडेज होने के बावजूद दर्शकों को जुटाने में कामयाब रही। फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन ओपनिंग डे से ज्यादा है। मंगलवार को फिल्म 1.50 करोड़ कमा सकती है जो कि 'तेजस' के कलेक्शन से 5 गुना ज्यादा है। इसका कुल कलेक्शन 9.74 करोड़ हो जाएगा।
पहला दिन 1.11 करोड़
दूसरा दिन 2.51 करोड़
तीसरा दिन 3.12 करोड़
चौथा दिन 1.50 करोड़
पांचवां दिन 1.50 करोड़
कुल 9.74 करोड़