भाई की वजह से एक्टर नहीं बन पाया ये प्रोड्यूसर, आज बेटी है इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर हीरोइन में से एक
इस रिपोर्ट में बॉलीवुड के एक मशहूर प्रोड्यूसर के बारे में बताते है जिन्होंने अपने भाई को हीरो बनाने के लिए खुद बैकसीट ले ली। आज इस प्रोड्यूसर की बेटी इंडस्ट्री में नाम रोशन कर रही है।

बॉलीवुड में हर किसी का सपना एक वक्त पर एक्टर बनने का ही होता है लेकिन बाद में उनमें से कुछ डायरेक्टर बन जाते हैं तो कुछ प्रोड्यूसर। आज एक ऐसे फिल्ममेकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बनना तो एक्टर चाहते थे लेकिन भाई की इच्छाओं को देखते हुए उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। खुद प्रोड्यूसर बन गए और भाई को आगे बढ़ाने में जी-जान लगा दी। यह बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं, जिन्होंने 'वो सात दिन', 'मिस्टर इंडिया', 'जुदाई' और 'पुकार' सहित एक से बढ़कर हिट दीं। बोनी क्यों खुद एक्टर नहीं बने इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था।
क्यों हीरो बनने से रह गए बोनी?
बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम थे। वह खुद भी प्रोड्यूसर थे। पिता की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी मदद मिली। 1999 में एक पुराने टीवी इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, 'बहुत ज्यादा फायदेमंद था। मुझे अपने आपको इंट्रोड्यूस करने की जरूरत नहीं पड़ती थी। इससे वक्त भी बचता था।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें हीरो बनने का ख्याल नहीं आया तो उन्होंने कहा, 'पूरी तरह नहीं आया था कुछ कुछ आया था लेकिन क्योंकि अनिल (कपूर) का ख्याल मेरे से ज्यादा था, पक्का था, मुझे बैकसीट लेनी पड़ी। उस ख्याल को पूरा करने के लिए किसी को पीछे भी रहना था।'

अनिल ने हमेशा दिया साथ
बोनी कपूर ने कई फिल्में प्रोड्यूस कीं जिसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। वहीं अनिल ने भी उनका हमेशा साथ दिया। वह कहते हैं, 'अनिल ने हर तरह से और हर डिपार्टमेंट में मेरी मदद की। वह मुझे इनपुट्स देता था।' उनकी पहली फिल्म 'वो सात दिन' थी जिसमे अनिल हीरो थे।
दोनों बेटियां कमा रहीं नाम
बोनी भले ही हीरो नहीं पाए लेकिन एक प्रोड्यूसर के तौर पर वह बेहद सफल रहे। अब उनकी और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं। जल्द ही छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी।