Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bombay HC quashes Maharashtra govts order for 65 years age limit on film sets

65 वर्ष से ज्यादा उम्र के एक्टर्स कर पाएंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के आदेश को किया खारिज

कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन जगत को बहुत भारी नुकसान हुआ है। इस बीच इंडस्ट्री के लिए एक राहतभरी खबर आई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स  को शूटिंग करने की अनुमति दे दी...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Aug 2020 06:19 PM
share Share
Follow Us on
65 वर्ष से ज्यादा उम्र के एक्टर्स कर पाएंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के आदेश को किया खारिज

कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन जगत को बहुत भारी नुकसान हुआ है। इस बीच इंडस्ट्री के लिए एक राहतभरी खबर आई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 65 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स  को शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इस दौरान कोरोना के मद्देनजर 65 साल के अधिक उम्र के एक्टर्स को शूटिंग करने से मना किया गया था। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार के इस आदेश को खारिज कर दिया है। 

बताते चलें कि इस मामले में टीवी एक्टर प्रमोद पांडे के अलावा फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि जब किसी वरिष्ठ नागरिक को दुकान खोलने की इजाजत है तो शूटिंग करने से किस आधार पर रोका जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।

18 किलो का लहंगा पहनकर रानी चटर्जी ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, वायरल हो रही हैं फोटोज

गौरतलब है कि हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था कि जह 65 वर्ष पॉलिटिशियन्स और ब्यूरोक्रैट्स काम कर सकते हैं तो एक्टर्स और टेक्निशियन्स क्यों नहीं? हम में से कई लोग बुरे समय से गुजर रहे हैं। हमें सर्वाइव करने के लिए पैसों की जरूरत है। इस तरह के प्रतिबंध हमारी स्थिति को और खराब कर देंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें