Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood will lose many heroes if it opens up on sexual harassment says Richa Chadha

'अगर यौन उत्पीड़न पर खुलकर बोला तो बॉलीवुड अपने कई हीरो खो देगा'

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक कैंपेन छिड़ा था #METOO। हॉलिवुड प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन के खिलाफ कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुरू हुआ ये कैंपेन हॉलीवुड से शुरु होकर...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 7 Dec 2017 08:59 PM
हमें फॉलो करें

'जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तब मुझे कहा गया कि इस एक्टर को मैसेज भेजो और उसके साथ डेट पर जाओ'

2 / 2

इससे पहले सोशल मीडिया पर #Metoo कैंपेन पर ऋचा चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पहले तो मीडिया को यौन शोषण पर लगातार कैंपेन चलाना चाहिए। केवल तभी इस पर बात नहीं करनी चाहिए जब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हो। दूसरा, दुनियाभर के मर्दों को यह समझना चाहिए कि उन्हें कुछ भी करने और कुछ भी पहनने की आजादी है। किसी के भी साथ घूमने फिरने और कुछ भी करने का विशेषाधिकार इसलिए वे कौन होते हैं किसी के चरित्र पर उंगली उठाने वाले।

ऋचा ने आगे कहा कि दुनिया पुरुषों की तरफ झुकी हुई है और ऐसे में मुझे आश्चर्य नहीं है कि महिलाएं 'मी टू' अभियान का हिस्सा बन रही हैं। यह कैंपेन हॉलीवुड निर्माता हार्वे विन्सटीन पर लगे यौन उत्पीड़न के कई आरोपों के बाद चलाया गया है। ऋचा ने बताया कि जब वो खुद इंडस्ट्री में नई आई थीं, तब उन्हें भी ऐसा करने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। 

अपने अनुभव को शेयर करते हुए ऋचा ने कहा, 'जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तब मुझे कहा गया कि इस एक्टर को मैसेज भेजो और उसके साथ डेट पर जाओ। मैंने कहा कि वो तो शादीशुदा है तो मुझे कहा गया कि तुम किसी क्रिकेटर से बात करो फिर, इससे तुम्हारे करियर को बढ़ने में भी मदद मिलेगी। तो मुझे इस तरह की सलाह मिला करती थी, इसी वजह से इस इंडस्ट्री में मेरे कुछ ही दोस्त हैं।'

#Metoo : जब एक ट्वीट पर खुद ट्रोल हो गईं टिस्का चोपड़ा, लोगों ने कहा..

#Metoo : 'मुझे औरतों के साथ-साथ मर्दों से संबंध बनाने के ऑफर आते थे'

ऐप पर पढ़ें