दिसंबर के महीने में 6 बड़ी फिल्मों का क्लैश, किनका बनेगा सैंडविच; देखें रिलीज डेट
Big Box Office Clash: बॉलीवुड की 6 बड़ी फिल्मों का तगड़ा क्लैश दिसंबर के महीने में होने जा रहा है। ये सभी ए लिस्ट एक्टर्स की मच अवेटेज मूवीज हैं। इससे पहले सलमान खान की टाइगर 3 का जलवा होगा।

दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में काफी रौनक रहने वाली है। नवंबर में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से शुरुआत होगी। फिर बड़े क्लैश भी होंगे। बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखते हुए लोगों ने अपनी फिल्मों की डेट्स आगे-पीछे करनी शुरू कर दी हैं। कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस की डेट प्रीपोन हो गई। इसके साथ करण जौहर ने भी अपनी फिल्म योद्धा की डेट पीछे कर दी है। सालार और डंकी का क्लैश पहले ही चर्चा में है।
ये है मेरी क्रिसमस की नई डेट
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, कटरीना कैफ विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस एक हफ्ते पहले...8 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म में कटरीना और विजय सेतुपति पहली बार साथ काम करेंगे। फिल्म इससे पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।
करण भी हटे पीछे
मेरी क्रिसमस के साथ करण जौहर ने अपनी फिल्म योद्धा भी प्रीपोन कर ली। योद्धा 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। अब 8 दिसंबर को रिलीज होगी। यानी मेरी क्रिसमस और योद्धा का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी हैं।
क्रिसमस और योद्धा के लिए मुश्किल
कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवीज का आपस में तो क्लैश होगा साथ ही इस पर रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का भी असर पड़ेगा। एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लेट दिसंबर में सालार और डंकी की रिलीज है। इस तरह मेरी क्रिसमस और योद्धा इन तीनों फिल्मों के बीच सैंडविच होंगी।
7 बड़ी फिल्में होने वाली हैं रिलीज
फिलहाल मूवी लवर्स को कोरोना के गैप का हिसाब बराबर करने का भरपूर मौका मिलेगा। इस साल के आखिर में आप ए लिस्ट एक्टर्स की ये मच अवेटेज फिल्में थिएटर में देख सकते हैं...
टाइगर 3- 10 नवंबर (ऑफिशियल घोषणा बाकी)
एनिमल- 1 दिसंबर
सैम बहादुर- 1 दिसंबर
मेरी क्रिसमस- 8 दिसंबर
योद्धा- 8 दिसंबर
डंकी- 22 दिसंबर
सालार- 22 दिसंबर
