फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsBollywood is back Gadar 2 OMG 2 and these film earned more than 1100 crores

बॉलीवुड के लौटे पुराने दिन, इन 6 फिल्मों से कमाया 1100 करोड़ से ज्यादा

बॉलीवुड इज बैक कहना गलत नहीं होगा। लंबे समय के बाद ऐसी सफलता दिखी है। 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने कोरोना काल से पहले के दिनों की याद दिला दी। लोग फिर से सिनेमाघरों की तरफ उमड़ पड़े हैं।

बॉलीवुड के लौटे पुराने दिन, इन 6 फिल्मों से कमाया 1100 करोड़ से ज्यादा
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 26 Aug 2023 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल के बाद बॉलीवुड पर भी बुरा असर पड़ा। काफी दिनों तक को सिनेमाघर ही बंद रहे और जब खुले भी तो लोग आने से कतरा रहे थे। मेकर्स से लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिक तक परेशान थे। लोगों को टिकट की कीमतों में डिस्काउंट से लेकर कई ऑफर देकर लुभाने की कोशिश की गई। सिर्फ यहीं तक मामला नहीं था। एक ओर बॉलीवुड फिल्में चल नहीं रही थीं दूसरी ओर साउथ से कड़ी टक्कर मिल रही थी। फिर बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड से भी नुकसान उठाना पड़ रहा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पुराने दिन लौट आए हैं। खासकर 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के रिस्पॉन्स के बाद तो यही मालूम पड़ रहा है। इससे पहले भी कुछ फिल्में रिलीज हुईं जो कि लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहीं। इस रिपोर्ट में उन्हीं फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

इन फिल्मों का कमाल
जनवरी में शाहरुख खान की 'पठान' आई जिसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। उसके बाद जो फिल्में रिलीज हुईं उनमें ज्यादातर फ्लॉप या औसत रहीं। फिर मई महीने से एक बार फिर रौनक लौटनी शुरू हुई। इसकी शुरुआत हुई 'द केरल स्टोरी' से। महज 13-14 करोड़ में बनी फिल्म ने 242.20 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। मेकर्स और समीक्षकों को उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म इतना कमाल कर जाएगी। इसकी सफलता ने 'द कश्मीर फाइल्स' की याद दिला दी। इसके बाद जो हिट फिल्म रही वह 2 जून को रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' थी। विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने कुल 88 करोड़ का बिजनेस किया।

छप्परफाड़ की कमाई
23 जून को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' आई। 'भूल भुलैया' के बाद एक बार फिर से इस जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिला। फिल्म ने लाइफटाइम 77.55 करोड़ कमाए। 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हिट हुई। 7 साल बाद करण निर्देशन में लौटे। फिल्म अभी भी सिनेमागरों में लगी हुई है। बीते गुरुवार को चौथे हफ्ते तक इसका कुल कलेक्शन 147.75 करोड़ हो गया।

सनी और अक्षय की फिल्मों का कलेक्शन
11 अगस्त को 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने एक साथ सिनेमागरों में दस्तक दी। दोनों फिल्मों की सफलता ने कोरोना काल से पहले के दिन जैसे लौटा दिए। 'गदर 2' ने अभी तक 426 करोड़ और 'ओएमजी 2' ने 128 करोड़ की कमााई की है। इन 6 फिल्मों का कलेक्शन 1109.5 करोड़ हो गया है। 

देखें 6 फिल्मों ने कितना कमाया

द केरल स्टोरी- 242.20 करोड़
जरा हटके जरा बचके- 88 करोड़
सत्यप्रेम की कथा- 77.55 करोड़ 
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 147.75 करोड़
गदर 2- 426 करोड़
ओएमजी 2- 128 करोड़
कुल- 1109.5 करोड़

यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है। 25 अगस्त को आयुष्मान खुरााना और अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई है। पहले दिन फिल्म ने अच्छी ओपनिंग लेते हुए 10.69 करोड़ जुटा लिए हैं। अब आने वाली फिल्मों पर निगाहें टिकी हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें